उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का कल होने वाला कैंडल मार्च स्थगित
लखनऊ। कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के कोऑर्डिनेटर श्री अमरनाथ यादव ने 01 जनवरी 2022 से देय महंगाई भत्ता/राहत के भुगतान के संबंध में दिनांक 13 जुलाई, 2022 को क्वींस इंटर कॉलेज में सभी घटक संगठनों की बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से 25 जुलाई को सरोजिनी नायडू पार्क में स्थित स्वर्गीय बी0एन0 सिंह की प्रतिमा पर सायं 4:00 बजे से धरना एवं जी0पी0ओ0 पार्क तक कैंडल मार्च का निर्णय लिया गया था।
निर्णयानुसार सभी घटक संगठनों द्वारा 25 जुलाई को प्रस्तावित धरना और कैंडल मार्च को सफल बनाने के लिए जब प्रचार प्रसार शुरू किया गया तथा मीडिया में कवरेज मिला तो माननीय मुख्यमंत्री जी को महंगाई भत्ता/राहत भुगतान की सुधि आई और 25 जुलाई से पहले 23 जुलाई को ही शासनादेश निर्गत हो गए।
देर से ही सही शासनादेश जारी करने के लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को समन्वय समिति की ओर से हार्दिक धन्यवाद।
कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के कोऑर्डिनेटर श्री अमरनाथ यादव की सभी घटक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ हुई वार्ता के पश्चात दिनांक 25 जुलाई को प्रस्तावित धरना और कैंडल मार्च स्थगित कर दिया गया है।
Post a Comment