ईशावस्यम इन्टर कॉलेज में शुद्ध पेयजल हेतु प्यूरीफायर संयन्त्र का विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने फीता काट किया उद्घाटन स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल बच्चों को शुद्ध शीतल पेय जल हेतु उपलब्ध कराई सुविधा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ईशावस्यम इन्टर कॉलेज में शुद्ध पेयजल हेतु प्यूरीफायर संयन्त्र का विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने फीता काट किया उद्घाटन स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल बच्चों को शुद्ध शीतल पेय जल हेतु उपलब्ध कराई सुविधा

 


बलरामपुर तुलसीपुर ईशावास्यम् इन्टर कॉलेज के बच्चों के लिए 150 लीटर क्षमता के शीतल जल प्यूरीफायर संयत्र का तुलसीपुर विधानसभा विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने फीता काटकर उद्घाटन किया।विधायक ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए तराई क्षेत्र में जल की चिन्तापूर्ण गुणवत्ता स्तर की जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी अपने घरों में शुद्ध पेयजल का प्रयोग करते हैं।स्कूली बच्चों के लिए  ईशावास्यम् कॉलेज द्वारा स्तरीय गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने की सुविधा सराहनीय है।इसके लिए विधायक ने ईशावास्यम् इन्टर कॉलेज परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।इस स्कूल में आपको सभी आवश्यक सुविधाएं और सुरम्य वातावरण उपलब्ध कराया गया है,आप सभी जल,ऊर्जा आदि के संरक्षण की सहज मनोवृत्ति से जुड़कर राष्ट्रीय संसाधनों का अनुचित संदोहन होने को भी रोकें।उन्होंने हाल ही में घोषित यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन के लिए बच्चों को बधाइयां देकर हौसला अफजाई किया।ईशावास्यम् इन्टर कॉलेज प्रबन्धक अक्षत पाण्डेय व प्रधानाचार्य शाकिर अली एंव स्कूल स्टाफ द्वारा विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments