प्राकृति इंटरनेशनल स्कूल ने नशा मुक्ति अभियान रैली निकाली
खोट्ठा, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश प्रकृति इंटरनेशनल स्कूल, चुरामन चक, खोट्ठा, कुशीनगर के द्वारा नशा मुक्ति अभियान का आयोजन प्रात: 08:00 बजे अध्यापकों व छात्रों द्वारा किया गया l
इस रैली का शुभारंभ पंकज गुप्ता थानाध्यक्ष अहीरौली व विद्यालय की प्रबंधिका सोनल श्रीवास्तव ने हरि झंडी दिखाकर किया l यह रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर खोट्ठा बाजार, सेमरहीया से होते हुए अहीरौली थाना पर समाप्त हुई l
रैली में विद्यालय के बच्चों ने नुक्कड नाटक SAY NO TO ALCOHOL की मनमोहक प्रस्तुति दी व नशे की आदत छोड़ों ख़ुशहाल जीवन से नाता जोड़ों, जीवन में स्वस्थ्य रहना है तो नशे से दूर रहना है, Drugs are not cool. They make you look like a fool, आदि नारों का आह्वान किया l जिससे वहां पर उपस्थित लोगो मैं जागरुकता बढ़ी l विद्यालय के प्रधानाचार्य मुदस्सिर हुसैन, मैनेजर अभिषेक सिंह, देवन्त राज, ज्योति तिवारी, श्रुति श्रीवास्तव आदि उपस्थित शिक्षक व शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा l
Post a Comment