डा0 मयंक कटियार को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया
कानपुर, राष्ट्रीय डाक्टर डे के उपलक्ष मे राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रत्यूष द्विवेदी ने इमर्जेंसी मेडिकल अफसर ई0एम0ओ डा0 मयंक कटियार को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया । प्रत्यूष द्विवेदी ने बताया करोना काल मे अभूतपूर्व सेवाभाव किया। उन् के अतुलनीय सेवाभाव को सभी कर्मचारिओ ने महसूस किया। मानवता की सेवा के प्रतीक डाक्टर प्रत्येक मरीज स्वस्थ होने कामना करते है । सभी की कोशिश ये रहती है जो भी मरीज उनके सम्पर्क मे आये वो स्वस्थ होकर जाये। इमरजेंसी मे प्रशासनिक कार्य के अतिरिक्त मरीजो की देखभाल एक अपने आप मे चुनौती है। डा मयंक इन सब मानको मे सही बैठेते है।
Post a Comment