जिलाधिकारी श्रुति एंव पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा थाना समाधान दिवस पर तुलसीपुर थाना परिसर में बैठकर सुनीं फरियादियों की समसयाएं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण का दिया निर्देश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी श्रुति एंव पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा थाना समाधान दिवस पर तुलसीपुर थाना परिसर में बैठकर सुनीं फरियादियों की समसयाएं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण का दिया निर्देश

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

बलरामपुर मे माह के द्वितीय शनिवार पर जनपद के सभी स्थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ ।जिलाधिकारी बलरामपुर श्रुति व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा थाना तुलसीपुर में थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण गया तथा कुछ के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए,जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके।पुलिस अधीक्षक द्वारा जमीन सम्बंधित थाना स्तर,आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुवर प्रभात सिंह,तहसीलदार तुलसीपुर व प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर मौजूद रहे।

No comments