अंतर्राष्ट्रीय सम्मान गीता ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित किए गए निर्देशक उमर खान व निर्माता मनोज कश्यप एवं सह_निर्माता गजेंद्र त्रिपाठी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अंतर्राष्ट्रीय सम्मान गीता ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित किए गए निर्देशक उमर खान व निर्माता मनोज कश्यप एवं सह_निर्माता गजेंद्र त्रिपाठी


 सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश धरा धाम इंटरनेशनल परिवार की तरफ से धरा धाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडे के निर्देश पर धरा अंम्बेडकर ई. मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में भोजपुरी फिल्म तमन्ना एक प्रेम कथा की लोकेशन देखने आए भोजपुरी फिल्मों के निर्देशक उमर खान निर्माता मनोज कश्यप को गीता ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित किया गया |

इस अवसर पर धरा अंम्बेडकर ई.मिन्नत गोरखपुरी ने कहा की गीता ग्लोरी अवार्ड अंतर्राष्ट्रीय पटल पर साहित्य,सिनेमा,सामाजिक क्षेत्रों में दिए जा रही योगदान के लिए लोगों को चिन्हित करके दिया जाता है इस अवसर पर निर्माता उमर खान ने कहा कि तमन्ना एक प्रेम कथा भोजपुरी फिल्म की शूटिंग 1 सितंबर से शुरू हो जाएगी जिसका उद्देश्य की गोरखपुर के लोकल कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन दिया जाए ताकि वह भी भोजपुरी सिनेमा में अपना स्थान स्थापित कर सके वही लोकप्रिय भोजपुरी फिल्मों के निर्माता मनोज कश्यप ने कहा कि जिस तरह से दिन प दिन भोजपुरी की लोकप्रियता बढ़ रही है उससे भोजपुरी सिनेमा में दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की हो रही है और लोग भोजपुरी सिनेमा की तरफ आकर्षित हो रहा है साथ ही साथ फिल्म तमन्ना एक प्रेम कथा के सह निर्माता गजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 1 सितंबर को इस फिल्म को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस गोरखपुर प्रेस क्लब में आयोजित की जाएगी और उन्होंने पूरी टीम की तरफ से सबको धन्यवाद भी ज्ञापित किया अंत में कार्यक्रम के संयोजक शिबू खान ने सभी को अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री सपना अजय सिंह,मोहम्मद आकिब अंसारी,हाजी जलालुद्दीन कादरी, हाफिज अब्दुल राहुफ, अजमतुल्लाह पप्पू, मोहम्मद फैजान अंसारी,निखिल गुप्ता,अनमोल अग्रहरी, नितेश गोरखपुरी,आर्यन वर्मा,अजीज,साकिब हाशमी, इमरान नेता,अयान मोहम्मद उबेद,इज्जत गोरखपुरी आदि मौजूद रहे |


No comments