सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पर फ़िल्म बनाएंगे फ़िल्म अभिनेता डॉ. राजपाल यादव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पर फ़िल्म बनाएंगे फ़िल्म अभिनेता डॉ. राजपाल यादव

 


सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश विश्व के  सभी धर्मों में धार्मिक सौहार्द की अलख जगाने वालाअद्भुत एवम प्रसिद्ध संगठन धराधाम इंटरनेशनल के संस्थापक  देहदानी सौहार्द शिरोमणि   डॉ. सौरभ पाण्डेय से प्रभावित होकर उनके जीवन चरित पर बॉलीवुड के फ़िल्म अभिनेता डॉ राजपाल यादव एक फ़िल्म बनाएंगे एवम डॉ सौरभ का अभिनय स्वयं करेंगे।यह बाते एक वार्ता के दौरान भोपाल में कह

सौहार्द शिरोमणि डॉ सौरभ पाण्डेय  23  वर्षो से  निरन्तर विश्व बंधुत्व , साम्प्रदायिक सद्भाव , मानवता व साक्षरता की दिशा किये गए अप्रतिम योगदान के लिए निरन्तर तल्लीन है।डॉ. सौरभ पाण्डेय एवम उनकी पत्नी दोनों ने मरणोपरांत देहदान का संकल्प ले चुके है।

बताते चले कि डॉ सौरभ पाण्डेय गोरखपुर जनपद स्थित भस्मा ग्राम निवासी है।उनके द्वारा निरन्तर मानवीय एकता,साम्प्रदायिक सौहार्द ,साक्षरता ,पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरन्तर पूर्ण मनोबेग से कार्य किया जा रहा है।उनके नेतृत्व में जनसहयोग से बनने वाला धराधाम सचमुच विश्व के लिए अनूठा होगा।जहां से मानवता एवम साम्प्रदायिक सद्भावना की अलख जगेगी।साथ ही साथ लोगो मे भाईचारा की भावना में बृद्धि होगी।एक ही परिसर में मंदिर ,मस्जिद,गिरिजाघर,

गुरुद्वारा, बौध मंदिर ,अगियारी आदि धर्मस्थलों के निर्माण हो जाने से विश्व् की तमाम धार्मिक संस्कृतियों का मिलन धराधाम में होगा।यह अपने आप मे अनोखा एवं अप्रतिम होगा।हालाँकि धराधाम लगभग 5 वर्षो में बन कर तैयार होगा। अपितु धराधाम परिवार तेजी से तैयारी में जुट गया है।डॉ सौरभ निरन्तर सभी धर्मों के धर्म स्थलों पर जाकर साम्प्रदयिक सौहार्द ,धार्मिक एकता,मानवता की अलख जगाते है एवम लोगो को जागरूक करते है।अब उनके द्वारा बताए गए रास्ते का लोगों ने अनुसरण भी करना प्रारंभ कर दिया है।डॉ सौरभ द्वारा बनाये गए धराधाम पेज पर लगभग  132 देश के लोग  जुड़े हुए है।और पेज के माध्यम से शांति,सद्भावना एवम भाई चारा का संदेश प्राप्त कर रहे है।

सचमुच आज के सामाजिक विखराव के दौर में समरसता का बीज बोने का कार्य करेगा धराधाम और डॉ सौरभ का प्रयास।


No comments