इंडियन जर्नलिस्ट्स पत्रकार एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज कुरैशी: मॉर्निंग वॉकर को अब मिलेगा प्राकृतिक वातावरण और प्राकृतिक हरियाली - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

इंडियन जर्नलिस्ट्स पत्रकार एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज कुरैशी: मॉर्निंग वॉकर को अब मिलेगा प्राकृतिक वातावरण और प्राकृतिक हरियाली

 कानपुर, ऐलन फॉरेस्ट में इको पार्क के रूप में विकसित किया गया एरिया  2.50 हेक्टेयर का है ।शहर के बीच में जहां घने जंगल जैसी  प्राकृतिक सुंदरता व भरपूर ऑक्सीजन मिलेगा मॉर्निंग वाकर को ।स्वस्थ रहने के लिए सुबह वाक करना अति महत्वपूर्ण है और अब वाक करने के लिए  जंगल और स्वच्छ वातावरण मिलेगा ।

जिलाधिकारी  विशाख  जी ने आज विकास नगर स्थित एलेन फॉरेस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीएफओ श्री अरविंद कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर के बीच में स्थित  एलेन फॉरेस्ट में विभिन्न प्रजाति के पेड़ लगे है सभी पेड़ो में उनके नाम हिंदी व अंग्रेजी में लिखे जाए गए हैं और इस जंगल मे सभी जगहों पर साइन बोर्ड लगाए जाए तथा  प्राकृतिक रूप से विकसित एलेन फारेस्ट में लोगो के लिए स्वच्छ वातावरण में  मॉर्निंग वॉक हेतु इस जंगल को खोला जाए  । जिसके लिए कुछ शुल्क भी रखा जाए जिससे इसका  मेंटेनेंस किया जा सके । लोगों के लिए एंट्री सुबह 5:00 बजे से 9:30 के बीच रखी जाए । संपूर्ण एलेन फॉरेस्ट को सुव्यवस्थित कराने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इस एलेन फॉरेस्ट को चालू करने हेतु कार्यवाही की जाए। एलेन फॉरेस्ट के चारों तरफ लोगों के अलग-अलग रूप में बैठने की व्यवस्था प्राकृतिक संसाधनों से की जाए जैसे झोपड़ी, जमीन में गिरे हुए पेड़ को व्यवस्थित तरीके से बैठने की व्यवस्था आदि चारों तरफ मिट्टी से पाथवें बनाया जाए और इस पूरे जंगल को प्राकृतिक संसाधनों से ही विकसित किया । निरीक्षण के दौरान डीएफओ अरविंद कुमार नगर निगम के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 इंडियन जर्नलिस्ट्स पत्रकार एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज कुरैशी: प्रत्येक बच्चे का होना चाहिए सामान्य जीवन, जन्मजात हृदय रोग के बारे में जानकारी जरूरी 


कानपुर,आज के समय में हम हर दिन जन्मजात हृदय रोगों से ग्रस्त बच्चों को देखते हैं। इन बीमारियों के पीछे भले ही कई कारण हो सकते हैं लेकिन एक आम परिवार को यह समझना चाहिए कि इन बीमारियों को लेकर अगर आप जागरूक हैं तो न सिर्फ समय पर उपचार संभव है बल्कि मरीज को बड़े नुकसान से बचाया भी जा सकता है।यह कहना है इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. आशुतोष मारवाह का


। उत्तर प्रदेश के कानपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने के लिए अपोलो की ओर से पहल की जा रही है। इसी के तहत इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के विशेषज्ञों ने कानपुर स्थित अपोलो स्पेक्ट्रा में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान वरिष्ठ सलाहकार डॉ आशुतोष मारवाह ने कहा, प्रत्येक बच्चे को सामान्य जीवन जीने का अधिकार है और अपोलो इसमें बेहतर सहयोगी बन रहा है। अपोलो हॉस्पिटल्स की ओर से देश में किडनी और लीवर ट्रांसप्लांट में सबसे आगे है। भारत में पहला सफल बाल रोग और वयस्क लीवर ट्रांसप्लांट इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में किया गया था। चिकित्सा प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता के मामले में अस्पताल सबसे आगे है।


No comments