प्रत्येक बच्चे का होना चाहिए सामान्य जीवन, जन्मजात हृदय रोग के बारे में जानकारी जरूरी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्रत्येक बच्चे का होना चाहिए सामान्य जीवन, जन्मजात हृदय रोग के बारे में जानकारी जरूरी



कानपुर,आज के समय में हम हर दिन जन्मजात हृदय रोगों से ग्रस्त बच्चों को देखते हैं। इन बीमारियों के पीछे भले ही कई कारण हो सकते हैं लेकिन एक आम परिवार को यह समझना चाहिए कि इन बीमारियों को लेकर अगर आप जागरूक हैं तो न सिर्फ समय पर उपचार संभव है बल्कि मरीज को बड़े नुकसान से बचाया भी जा सकता है।यह कहना है इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. आशुतोष मारवाह का। उत्तर प्रदेश के कानपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने के लिए अपोलो की ओर से पहल की जा रही है। इसी के तहत इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के विशेषज्ञों ने कानपुर स्थित अपोलो स्पेक्ट्रा में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान वरिष्ठ सलाहकार डॉ आशुतोष मारवाह ने कहा, प्रत्येक बच्चे को सामान्य जीवन जीने का अधिकार है और अपोलो इसमें बेहतर सहयोगी बन रहा है। अपोलो हॉस्पिटल्स की ओर से देश में किडनी और लीवर ट्रांसप्लांट में सबसे आगे है। भारत में पहला सफल बाल रोग और वयस्क लीवर ट्रांसप्लांट इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में किया गया था। चिकित्सा प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता के मामले में अस्पताल सबसे आगे है

No comments