सोनिया गांधी को नेशनल हेरार्ड के केस में पूछताछ करने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सोनिया गांधी को नेशनल हेरार्ड के केस में पूछताछ करने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

 


कानपुर, प्रवर्तन निदेशालय (ई0डी0) द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी अध्यक्ष/सांसद  सोनिया गांधी  को नेशनल हेरार्ड के झूठे केस में पूछताछ के लिये पुनः दिनांक 26.07.2022 मंगलवार को बुलाये जाने के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित गांधी प्रतिमा जी0पी0ओ0 पार्क विधान सभा मार्ग लखनऊ में शान्तिपूर्ण सत्याग्रह आयोजित किया गया था। सत्साग्रह में सम्मिलित होने प्रदेश के विभिन्न अंचलों से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय प्रांगण में एकत्रित होकर सत्याग्रह स्थल पर जाने के लिये जैसे ही निकला रोड़ पर पहले से ही तैनात भारी पुलिस बल ने रोक दिया। काफी जद्दो-जिहाद के बाद भी कार्यकर्ताओं को रोके रखा और कार्याकर्ताओं के हूजूम और जोश को देखते हुये आलाधिकारियों ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके इको गार्डेन ले गये। इको गार्डेन के अन्दर शहर कांग्रेस कमेटी, कानपुर उत्तर के अध्यक्ष  नौशाद आलम मंसूरी जी के नेतृत्व में इको गार्डेन में ही सत्याग्रह आरम्भ कर दिया और उत्साही कांग्रेसजन वहीं पर बैंठ कर रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम, रामधुन का जाप करने लगे। अध्यक्ष  मंसूरी के साथ प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस कमेटी, कानपुर उत्तर के संगठन प्रभारी दिलीप शुक्ला, लल्लन अवस्थी, हाजी इम्तियाज कुरैशी, जितेन्द्र ब्रम्ह, राजेश सिंह, संजय शाह एवं अखिल गुप्ता आदि ने गिरफ्तारी दी।


No comments