अयोध्या में रामलला दर्शन मार्ग पर चला बुलडोजर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अयोध्या में रामलला दर्शन मार्ग पर चला बुलडोजर

 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान


अयोध्या में 31 जुलाई से सावन झूला मेला शुरू होगा। मेला से पहले रामलला के दर्शन मार्ग को चौड़ीकरण का काम तेज हो गया है। मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान पड़ने वाली दुकानों पर शुक्रवार को बुलडोजर से दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई की गई एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने कहा, "हरद्वारी बाजार से लेकर अमावा मंदिर तक सड़क का चौड़ी करण होना है। यह सड़क 14 मीटर चौड़ा होगा। इसके अंदर 300 से 350 दुकानदार और मकान आ रहे हैं।जिला प्रशासन ने सभी को उचित मुआवजा देने के बाद बुलडोजर से दुकान और मकान तोड़ना शुरू कर दिया है। कई दुकानदार खुद ही अपनी दुकानें तोड़ रहे हैं और सामान ले जा रहे हैं।"एडीएम प्रशासन अमित सिंह,"व्यापारियों की रजामंदी से उचित मुआवजा देकर दुकान तोड़ा जा रहा है। यह सड़क चौड़ी करण हो रही है। सड़क चौड़ी करण होने से श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन में आसानी होगी और वह रामलला का आसानी से दर्शन जाकर कर सकेंगे।"

No comments