सानिया रिजवान ने 95.8% अंक पाकर स्कूल व पिता का मान सम्मान बढ़ाया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सानिया रिजवान ने 95.8% अंक पाकर स्कूल व पिता का मान सम्मान बढ़ाया

 


सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश कार्मल स्कूल गोरखपुर  आईसीएसई कक्षा 10 की छात्रा सानिया रिजवान ने 95.8% अंक प्राप्त कर अपने पिता रिजवान उल्ला अंसारी के मान सम्मान को बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जिससे गर्व से पिता गौरवान्वित  महसूस कर सके।  सानिया आगे आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा कर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करेंगी जिससे देश में सामाजिक सुधार हो सके पुत्री सानिया रिजवान के 95.8% अंक पाकर उतीर्ण होने पर पिता रिजवान उल्ला अंसारी मंडलायुक्त कार्यालय में ओएसडी के पद पर रहते हुये अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा देने में कोई कोर कसर नहीं छोडी हैं जिसका नतीजा है कि सुपुत्री 95.8% अंक पाकर अपने पिता के मान सम्मान को बढ़ाने का कार्य सानिया रिजवान द्वारा किया गया। रिजवान उल्ला अंसारी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और प्रधानाचार्य कार्मेल स्कूल गोरखपुर ने सानिया रिजवान के उज्जवल भविष्य की कामना किया।


No comments