उ प्र के निगमो के पेंशनर्स ने सरकार से 6ठे वेतनमान के एरियर की माँग की - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

उ प्र के निगमो के पेंशनर्स ने सरकार से 6ठे वेतनमान के एरियर की माँग की


 लखनऊ ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के तत्वाधान मे चारबाग बस स्टेशन मे उ प्र सरकार के सार्वजनिक निगमो के पेंशनर्स की एक सभा आयोजित की गयी, जिसमे विभिन्न निगमो के पेंशनर्स बड़ी संख्या मे शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि 6ठा वेतनमान 1जनवरी 2006 से लागू हुआ था,सरकारी विभागो मे उसका एरियर भी तत्समय सभी कर्मचारियो को भुगतान कर दिया गया।परन्तु विभिन्न निगमो मे 5-6 वर्ष बाद इसे लागू किया गया और उसी समय से भुगतान भी किया गया।जिससे अधिकांश निगमो मे इसका एरियर कर्मचारियो को अभी तक भुगतान नही किया गया है।तत्समय सरकार द्वारा यह आदेश किया गया था कि जो सार्वजनिक उपक्रम लाभ की स्थिति मे है वह अपने  संसाधनो से इसका भुगतान करेंगे,सरकार की ओर से कोई आर्थिक सहायता नही की जायेगी। उसी आधार पर अनेक निगमो को 6ठे वेतनमान को लागू करने की अनुमति सरकार से मिली थी।  वर्तमान समय मे भी परिवहन निगम, आवश्यक वस्तु निगम, पी सी एफ आदि अनेक निगम लाभ की स्थिति मे है, एरियर के भुगतान मे सरकार से कोई आर्थिक मदद की जरुरत भी नही पड़ेगी।परन्तु सरकार द्वारा अनुमति न दिये जाने के कारण 5-6 वर्ष के एरियर बकाया है,जिससे पेंशनर्स मे रोष व्याप्त है।एक ओर ईपीएस 95 पेंशनर्स को  इतनी कम पेन्शन दी जा रही है कि उसमे गुजरा करना सम्भव नही है दूसरी ओर उनकी बड़ी धनराशि एरियर के रूप मे बकाया पड़ी है।

 आगामी 22 जुलाई को लखनऊ मे प्रदेश भर के पेंशनर्स की प्रांतीय बैठक आयोजित करके सरकार की शोषणकारी नीतियो के विरुद्ध आन्दोलन की रणनीति बनायेंगे और लखनऊ के साथ साथ दिल्ली मे भी प्रदर्शन करेंगे।सभा की अध्यक्षता श्री के एस तिवारी ने व संचालन श्री राजीव भटनागर ने किया ।सभा के मुख्य वक्ताओ मे सर्वश्री राजशेखर नागर, पी के श्रीवास्तव, उमाकान्त सिंह,आर एन द्विवेदी,राजेश तिवारी, ए पी सिंह, विजय पाल सिंह, आर सी मिश्रा , दिलीप पांडे व सुभाष चौबे शामिल थे।

No comments