आयकर विभाग का दावा: 300 करोड़ की कर चोरी के साथ ही डोलो-650 बनाने वाली कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए डॉक्टरों को दिये एक हजार करोड़ के गिफ्ट - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आयकर विभाग का दावा: 300 करोड़ की कर चोरी के साथ ही डोलो-650 बनाने वाली कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए डॉक्टरों को दिये एक हजार करोड़ के गिफ्ट

 


आयकर विभाग ने डोलो बनाने वाली कंपनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने डोलो-650 (Dolo-650) बनाने वाली कंपनी के खिलाफ अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के बदले डॉक्टरों और चिकित्सा पेशेवरों को लगभग 1,000 करोड़ रुपये का 'फ्री गिफ्ट' देने का आरोप लगाया है.सूत्रों के मुताबिक कोरोना काल में माइक्रो लैब्स ने 35 करोड़ डोलो गोली की बिक्री की थी जिससे 400 अरब रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ थी.आयकर विभाग ने छह जुलाई को बेंगलुरु स्थित माइक्रो लैब्स लिमिटेड के 9 राज्यों में 36 परिसरों पर छापेमारी के बाद यह दावा किया है इस कंपनी द्वारा 300 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का अनुमान है.विभाग के मुताबिक दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के रूप में दोष साबित करने वाले पर्याप्त सबूत मिले हैं और उन्हें जब्त कर लिया गया है.तलाशी अभियान के दौरान 1.20 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और 1.40 करोड़ रुपए से अधिक के बेहिसाब सोने और हीरे के आभूषण भी जब्त किए गए हैं. इस मामले में आगे की जांच भी जारी है.

No comments