20 जुलाई को होगा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में अनवरत धरने का आयोजन
कानपुर,कुलदीप यादव प्रदेश महामंत्री आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश कानपुर नगर द्वारा पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार आगामी 20 जुलाई 2022 को एनपीएस से आच्छादित सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन का निर्धारण ना होने के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में अनवरत धरने का आयोजन सुनिश्चित है संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव एवं जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा कि संगठन द्वारा कई बार जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय को मौखिक एवं लिखित आवेदनों के बाद भी पिछले 3 वर्षों से सेवानिवृत्त हो रहे एनपीएस शिक्षकों की पेंशन निर्धारण न होने के कारण उनके परिवार भुखमरी की कगार पर है अध्यापक जैसा पेशा करने के बाद सेवानिवृत्त होने के पश्चात पान की गुमटी लगाकर शिक्षक अपना जीवन यापन कर रहा है संगठन बार बार कोशिश की है की समस्या का निस्तारण हो जाए लेकिन ऐसा प्रतीत हुआ कि संगठन को प्रदर्शन का भी सहारा लेना पड़ेगा उसी के तहत आगामी 20 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में समस्त एनपीएस से सेवानिवृत्त शिक्षक साथियों के साथ संगठन लगातार धरने पर बैठेगा और जब तक उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि से कटौती प्रारंभ होने तक का राज्य अंश एवं सेवानिवृत्त के पश्चात उनके समस्त देयको का भुगतान एवं पेंशन का निर्धारण नहीं हो जाता।
Post a Comment