जनहित फाउंडेशन ने किया समाजसेवियों का सम्मान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जनहित फाउंडेशन ने किया समाजसेवियों का सम्मान


 कानपुर ।लगातार सिकुड़ती जा रही परिवार की परिभाषा और समाज में प्रबल हो रही स्वार्थ की भावनाओं से चिंतित और व्यथित होकर एडी बेसिक कार्यालय के प्रधान सहायक पद से अवकाश प्राप्त संध्याकांत सक्सेना ने 'आओ कुछ ऐसा करें, जो दिल को सुकून दे' के मूल उद्देश्य हेतु 1 वर्ष पहले जनहित फाउंडेशन की स्थापना की थी। फाउंडेशन की प्रथम वर्षगांठ का समारोह हरिहर नाथ शास्त्री भवन खलासी लाइन के प्रेक्षागार में आयोजित हुआ ।जिसकी अध्यक्षता नगर की प्रमुख समाजसेवी कुमकुम स्वरूप ,चेयरमैन दयानंद शिक्षण संस्थान ने की ।लक्ष्मीपति सिंघानिया हृदय रोग संस्थान के निदेशक डॉक्टर विनय कृष्णा के साथ कानपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।इस अवसर पर जनहित फाउंडेशन ने इटावा शाखा के लिए नीलू पुरवार को अध्यक्ष एवं सुश्री अर्चना चौधरी को  मंत्री मनोनीत किया ।फाउंडेशन के कार्यों में सराहनीय योगदान हेतु अर्चना सागर व महेंद्रजीत सिंह को जनप्रिय की उपाधि प्रदान की गई ।संध्याकांत सक्सेना ने स्मरणीय दिवसों वैवाहिक वर्षगाँठ , जन्मदिन , पुण्यतिथि ,गृहप्रवेश आदि पर समाज के निराश्रित वृद्धों ,अनाथ बच्चों आदि के मध्य जाकर उन्हें भोजन ,कपड़े तथा यथासम्भव सहायता का सभी को संकल्प दिलाया ।कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर श्रीवास्तव ने किया । कार्य्रकम में संस्था की राष्ट्रीय सचिव अर्चना सक्सेना ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया



No comments