विगत कई वर्षों से चले आ रहे 02 परिवारों के मध्य पारिवारिक विवाद को महिला थाना के मध्यस्थता से कराया गया समाप्त, सभी लोग खुशी – खुशी एक साथ रहने को हुए राजी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विगत कई वर्षों से चले आ रहे 02 परिवारों के मध्य पारिवारिक विवाद को महिला थाना के मध्यस्थता से कराया गया समाप्त, सभी लोग खुशी – खुशी एक साथ रहने को हुए राजी

 


संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सरोज शर्मा एवं नियुक्त सदस्य श्री रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 02 मामलें आयें, सभी मामलों में लम्बे समय से चल रह रहे विवाद को सफलता पूर्वक निस्तारित करते हुए सुलह समझौता कराकर विवाद का निस्तारण कराया गया महिला महिला थाना पर लंबे समय से पति पत्नी और ससुराली जन में चले आ रहे विवाद 1 –श्रीमती कविता पुत्र पतिराम निवासी सरौली चाहरुम थाना कोतवाली खलीलाबाद व द्वितीय पक्ष बृजमन लाल पुत्र छांगुर प्रसाद निवासी निवियहवा थाना कोतवाली खलीलाबाज जनपद संतकबीरनगर, 2- श्रीमती साजिया खातून पुत्री मो0 अनीस निवासी रोवारी थाना कलवारी जनपद बस्ती व द्वितीय पक्ष तौहिद पुत्र बहीद निवासी औरंगाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर, उक्त दोनों परिवारों के मध्य पति- पत्नी के बीच आपसी विवाद था । दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाकर दोनों पक्षों के मध्य व्याप्त मनमुटाव को दूर कराते हुए सुलह समझौता कराया गया । आवेदिका व उसके पति तथा अन्य ससुरालीजन के मध्य समझौता हो जाने के बाद सभी लोग खुशी खुशी एक साथ पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने घर को रवाना हुए ।

No comments