सेवानिवृत्त(पी0सी0एस0) रिसोर्स पर्सन उ0प्र0 भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग नई दिल्ली द्वारा विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यशाला में किया गया प्रतिभाग - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सेवानिवृत्त(पी0सी0एस0) रिसोर्स पर्सन उ0प्र0 भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग नई दिल्ली द्वारा विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यशाला में किया गया प्रतिभाग

 



बलरामपुर लक्ष्मीशंकर सिंह सेवानिवृत्त(पी0सी0एस0) रिसोर्स पर्सन उ0प्र0 भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग नई दिल्ली द्वारा विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रतिस्पर्धा कानून की एडवोकेसी कार्यक्रम आयोजित कर सभी शासकीय विभागों तथा सरकारी एवं अर्धसरकारी उद्योगों एवं आमजन को जागरूक किए जाए, जिससे बाजार एवं सेवाओं में प्रतिस्पर्धा स्थापित की जा सके, एवं प्रतिस्पर्धा विरोधी गतिविधियों को रोका जा सके। लोक खरीद एवं टेंडरिंग प्रक्रिया में हेर-फेर करने की नियत से किये गये समझौतों द्वारा लोक धन/शासकीय बजट को होने वाले नुकसान को कम करने की नियत से अधिनियम के अन्तर्गत जागरुकता कार्यक्रम कराएं जाए।  

 ्कार्यशाला के दौरान उन्होंने सम्बन्धित  विभिन्न विभागों में शासकीय बजट से की जाने वाली खरीद तथा निविदा प्रक्रिया में प्रतिस्पर्धा स्थापित करने हेतु बरती जाने वाली सतर्कता के लिये समस्त संबन्धित विभागों में जागरूकता कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए गये। इस दौरान कार्यशाला में जनपद बलरामपुर में पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग, जिला पंचायत, सहकारिता एवं ग्राम्य विकास विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण, शिक्षा, नगर निकाय, लोक निर्माण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारियों एवं उनके सहायकों के मध्य में आॅफलाइन प्रतिस्पर्धा जागरूकता कार्यक्रम कराएं गये।

                 

कार्यशाला के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, पीडी चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला उद्योग अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि डा0 प्रभाकर सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम, बेसिक शिक्षा अधिकारी राम चन्द्र, एडीएसटीओ, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, आशीष द्विवेदी, ओमकार, अनिल कुमार गुप्ता व अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे

No comments