फेक न्यूज! FASTag स्कैनिंग से पैसे चोरी होने का किया गया दावा, जान लीजिए इसकी सच्चाई
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का हाथ में घड़ी पहनकर आता है और फास्ट टैग लगी कार के शीशे को साफ करने लगता है. इसी दौरान वो अपनी घड़ी से कार में लगे FASTag को स्कैन कर लेता है. वीडियो में दावा किया गया कि घड़ी के स्कैनर से वो FASTag अकाउंट में जमा राशि को निकाल लेता है. इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने भी शेयर किया है. आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो का सच...
दरअसल, वायरल वीडियो में एक कार से दो युवक जा रहे होते हैं. तभी रास्ते में एक छोटा लड़का आता है और कार का शीशा साफ करने लगता है. आधा शीशा साफ करने के बाद ही लड़का बिना पैसे मांगे वहां से जाने लगता है. ये देखकर कार सवार एक युवक उसका पीछा करता है, लेकिन वो पकड़ में नहीं आता है. इसके बाद कार ड्राइव कर रहा युवक इस घटना को FASTag Scam बताता है और लोगों से सतर्क रहने के लिए कहता है.
वीडियो में युवक दावा करता है कि लड़के ने कार का शीशा साफ करते हुए अपनी घड़ी से FASTag स्कैन कर लिया था. जिसके चलते उसके अकाउंट से पैसे कट गए. युवक दूसरे लोगों से इस कथित स्कैम से सावधान रहने की अपील करता है. हालांकि, ये वीडियो स्क्रिप्टेड है.
ट्विटर पर @FASTag_NETC ने बताया कि फास्टैग लेनदेन केवल पंजीकृत व्यापारियों (टोल और पार्किंग प्लाजा ऑपरेटरों) द्वारा ही किया जा सकता है, जो केवल संबंधित लोकेशन से NPCI द्वारा ऑनबोर्ड हैं. कोई भी अनधिकृत उपकरण NETC FASTag पर कोई वित्तीय लेनदेन शुरू नहीं कर सकता है. FASTag बिल्कुल सुरक्षित है.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है. आईएएस अवनीश शरण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- क्या यह सच है? जिसपर लोगों ने बताया कि वीडियो फेक है और पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है. जिसपर आईएएस ने यूजर को धन्यवाद कहा.
Post a Comment