बीएसए सहित छात्र/छात्रायें,शिक्षक,ग्राम प्रधान एवं रसोइया आदि ने किया योगाभ्यास - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बीएसए सहित छात्र/छात्रायें,शिक्षक,ग्राम प्रधान एवं रसोइया आदि ने किया योगाभ्यास

 


संत कबीर नगर उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय/मान्यताप्राप्त विद्यालयों का ग्रीष्मावकाश के पश्चात आज दिनांक 16 जून 2022 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, दिनेश कुमार द्वारा विकास खण्ड खलीलाबाद अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सियरा सांथा, प्राथमिक विद्यालय देवरिया गंगा, प्राथमिक विद्यालय केरमुआमाफी एवं प्राथमिक विद्यालय कटबंध का औचक निरीक्षण किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सियरासांथा में उपस्थित छात्र/छात्राओं, शिक्षकों, ग्राम प्रधान, रसोइयों आदि के साथ योगाभ्यास किया गया। जिसका फोटोग्राफ आयुष कवच एप पर अपलोड किया गया। 

बीएसए द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षकों को सुचारु रूप से अध्यापन कार्य किये जाने तथा विद्यालय में कम से कम 80 प्रतिशत छात्रों की उपस्थित अनिवार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बीएसए ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 एवं अमृत योग सप्ताह दिनांक 14 जून से 20 जून 2022 के कार्यक्रम हेतु विद्यालयों पर छात्र/छात्राओं के समूह का योगाभ्यास कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया। 

बी.एस.ए. के औचक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय केरमुआमाफी में अध्यापिका बीना राय बिना किसी सूचना/प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित पायी गयीं, जिसके कारण बीना राय का 16 जून 2022 का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करते हुये साक्ष्य सहित एक सप्ताह के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। बीएसए ने निरीक्षण के दौरान संचालित समस्त परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि विद्यालय में कम से कम 80 प्रतिशत छात्र/छात्राओं की उपस्थित अनिवार्य कराते हुये निर्धारित समय के अनुसार शैक्षणिक कार्य कराना सुनिश्चित करें तथा अमृत योग सप्ताह दिनांक 14 जून से 20 जून 2022 के कार्यक्रम में प्रति विद्यालय छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों का योगाभ्यास कराते हुये लाभार्थियों की संख्या फोटो सहित आयुष कवच एप पर अपलोड कराने हेतु निर्देशित किया गया।



No comments