जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशों के भरण पोषण हेतु जनपदवासियों से दान देने हेतु किया अपील
संत कबीर नगर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सम्मानित जनपदवासियों से अपील की है कि जनपद में स्थापित गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित गोवंश के भरण पोषण हेतु चारा, भूसा, दाना के लिए अपनी स्वेच्छा से
खाता का नाम-‘गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन दान निधि’
खाता संख्या-41051545393
भारतीय स्टेट बैंक, शाखा-विकास भवन खलीलाबादֹ, संत कबीर नगर
आई.एफ.एस.सी. SBIN0011827
में दान के रूप में धनराशि जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों में गोवंश के भरण पोषण एवं आपदा के लिये भूसा/दाना क्रय करने हेतु स्वेच्छा से दान दिये जाने के लिये उक्त बचत खाता अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के संयुक्त परिचालन में खोला गया है।जिलाधिकारी ने बताया कि जो व्यक्ति नकद दान देना चाहते हैं, वे अपने विकास खण्ड के पशु चिकित्साधिकारी अथवा खण्ड विकास अधिकारी के पास धनराशि दान देकर रसीद प्राप्त कर सकते हैं।
Post a Comment