सर्व धर्म महासभा द्वारा काबुल में गुरुद्वारे पर आतंकी हमले की निंदा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सर्व धर्म महासभा द्वारा काबुल में गुरुद्वारे पर आतंकी हमले की निंदा


 कानपुर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के गुरुद्वारे करते परवान में हुआ आतंकी हमला के विरोध में अखिल भारतीय सर्व धर्म महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वधान में किदवई नगर 31N ब्लॉक मे निंदा सभा का आयोजन किया गया महासभा के राष्ट्रीय सचिव सरदार राजेंद्र सिंह नीटा ने बताया कि काबुल में हुए गुरुद्वारे पर आतंकी हमल सिख समुदाय को निशाना बनाना पवित्र धार्मिक स्थल पर हमला एक सोची समझी साजिश है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हम सब इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं बैठक में मौजूद सर्व धर्म महासभा के महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को हुए आतंकी हमले की जानकारी मीडिया के माध्यम से हुई जिसमें बताया गया कि गुरुद्वारे पर हमला करने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस खुरासान का हाथ है जो अफगानिस्तान में सकरी है यह संगठन लगातार खाली स्थान के धार्मिक स्थलों पर हमला कर रहा है जो निंदनीय है इससे पूर्व भी उसने एक शिया सुन्नी मस्जिद में हमला कराया था और अब गुरुद्वारे पर हमला यह एक सोची समझी साजिश है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा धार्मिक स्थल किसी भी धर्म के मानने वालों का हो व पवित्र स्थल होता है चाहे गुरुद्वारा हो चर्च हो मस्जिद हो या मंदिर सभी जगह पवित्र हैं ऐसी जगहों पर आतंकी घटना होना निंदनीय है हम भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद और देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी से यह मांग करते हैं की वे अफगानिस्तान की मौजूदा सरकार पर दबाव बनाएं  अफगानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों की पूरी सुरक्षा की जाए और सभी धर्म स्थल मस्जिद मंदिर  गुरुद्वारा या चर्च सभी की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए जिससे वहां रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सकुशल अपना जीवन यापन करें इस मौके पर मुख्य रूप से महामंत्री महबूब आलम खान सरदार राजेंद्र सिंह नीटा आशु भाटिया मनजीत सिंह इस्लाम खान आजाद सहज प्रीत सिंह महताब आलम अंसारी साहिब सिंह बग्गा खुर्शीद अहमद आदि मौजूद रहे!


No comments