4 सहित प्रदेश के 127 दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को रू 5--5 लाख
कानपुर,अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की बैठक दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को मिलने वाले हितलाभों के संबंध में हुई
बैठक में संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्षों से संघर्ष समिति जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी
नारे के अन्तर्गत दिवंगत अधिवक्ताओं के उत्तराधिकारियों को मिलने वाले हित लाभो के लिए निःशुल्क पैरवी करती है और दिवंगत अधिवक्ताओं के उत्तराधिकारियों को समय से पैसा दिलाने के लिये निरन्तर प्रयासरत है
दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों के निस्तारण के क्रम में अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति ने कानपुर के कृष्ण कुमार कटियार जहीर अहमद तुषार अग्रवाल अनिल कुमार श्रीवास्तव सहित प्रदेश के 127 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को स्वीकृत करते हुए रू 63500000 (रुपया छै करोड़ पैतिस लाख ) जारी कर प्रत्येक के उत्तराधिकारियों के खातों में रू 5-5 लाख का वितरण शुरू किया। जिसके लिए हमारी संघर्ष समिति न्यासी समिति को धन्यवाद ज्ञापित करती है।
हमारा न्यासी समिति से विनम्र आग्रह है कि दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावो के निस्तारण में और तेजी लाएं ताकि दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को शीघ्रातिशीघ्रआर्थिक सहायता प्राप्त हो और उन्हें आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े।
प्रमुख रूप से मोती लाल गौड़ सर्वेश त्रिपाठी शैलेश त्रिवेदी संजीव कपूर अलका गुप्ता विपिन कटियार अंकित शर्मा जावेद अहमद करण भाठिया के के यादव प्रियम जोशी आदि रहे।
Post a Comment