बढ़ाये गए पैनल डैमरेज शुल्क को वापस लिए जाने की मांग की ,प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक से की मुलाकात
कानपुर,प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एन सी आर के साथ व्यापारियों व ट्रांस्पोटरो की हुई बैठक में कानपुर की सी पी सी माल गोदाम कोपरगंज की पानी शौचालय,विजली ट्रक पार्किंग सहित विभिन्न समस्याओं को व्यवस्थित करने व एन सी आर /सी पी सी रेलवे गोदाम कोपरगंज में दिनांक 1 जून 2022 से चक्रवार रूप में बढ़ाये गए पैनल डैमरेज (विलम्ब) शुल्क को वापस लिए जाने की मांग की ,प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने कहा कि हम आपसे व्यापार कर रहे है इसलिए आपकी समस्याओं को भी सुनेंगे ,कहा कि सी पी सी गोदाम की समस्याओं का निस्तारण व डैमरेज (विलम्ब) शुल्क को जी एम एन सी आर तक पहुचाने का आश्वासन दिया।प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, एन सी आर ,प्रयागराज के एस के सिंह के साथ भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र के साथ संग़ठन के उपाध्यक्ष व लोकल ट्रक सर्विस एसो के महामंत्री अब्दुल वाहिद ,रेलवे कंज़्यूमर एसो के अध्यक्ष विनोद शंकर त्रिपाठी,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व श्री सीमेंट के सी एंड एफ नवीन डरोलिया,फर्टीलाइजर के सी एंड एफ राजेश गुप्ता ,सीमेंट से संजय भदौरिया, विवेक तिवारी,अनिल डालमिया,प्रमोद सिंह व ट्रांसपोर्टरों में सुरेंद्र जायसवाल, विनोद त्रिपाठी, मनीष वंसदानी आदि व्यापारियों व ट्रांसपोर्टरों की* हुई बैठक में कानपुर की सी पी सी माल गोदाम कोपरगंज की पानी ,शौचालय,विजली ,ट्रक पार्किंग सहित विभिन्न समस्याओं को व्यवस्थित करने व एन सी आर /सी पी सी रेलवे गोदाम कोपरगंज में दिनांक 1 जून 2022 से चक्रवार रूप में बढ़ाये गए पैनल डैमरेज (विलम्ब) शुल्क को वापस लिए जाने की मांग की गई।भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एन सी आर से कहा कि दिनांक 1 जूम 2022 से सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक ,प्रयागराज द्वारा डैमरेज (विलम्ब शुल्क)बढ़ाने के आदेश पारित किया गया हैं जो कि पैनल रेट डैमरेज(विलम्ब शुल्क) चक्रवृद्धि दरों के अनुसार निम्न वार रखे गए है ।ये डैमरेज (विलम्ब) शुल्क प्रथम 3 घंटे के लिए दो गुना ,दूसरे तीन घण्टे के लिए तीन गुना ,तीसरे तीन घण्टे के लिए 4 गुना ,चौथे तीन घण्टे के लिए पांच गुना ,पांचवे घण्टे से अगले प्रति घण्टे के किए छह गुना निरंतर बढ़ाने के आदेश पारित किया जा चुका हैं जबकि माह अप्रेल 2022 तक 42 डिब्बे की रैक का 6300 रु प्रति घण्टा विलम्ब शुल्क दिया जा रहा था जिसे 2 मई 2022 से बढ़ाकर दोगुना किया जा चुका है जो कि पिछले माह मई के अंत तक 12600 रु चल रहा था इस बढ़ोत्तरी को 31 मई को समाप्त करने को कहा गया था जबकि डैमरेज शुल्क में कुछ हिस्सा माफ करने का प्रावधान है उसे माफ भी नही किया जा रहा है।
Post a Comment