अधिवक्ताओं के सुरक्षित भविष्य के लिए अधिवक्ता पेंशन का होना जरूरी: अनूप शुक्ला
कानपुर बार एसोसिएशन मे दिवंगत युवा अधिवक्ता स्व राममूर्ति वर्मा के चित्र का किया गया अनावरण
कानपुर, कानपुर बार एसोसिएशन में प्रख्यात युवा अधिवक्ता स्व राम मूरत वर्मा के चित्र के अनावरण के अवसर पर सर्वप्रथम अनूप शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन ने चित्र का अनावरण करते हुए पुस्पांजली अर्पित की इसके उपरांत उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने पुष्प अर्पित किए। अनावरण अवसर पर बोलते हुए शुक्ला ने कहा कि समय की मांग है कि अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा योजना अधिकाधिक संख्या में लागू की जाएं जिनमें प्रमुख रूप से अधिवक्ताओं के सुरक्षित भविष्य के लिए अधिवक्ता पेंशन का होना जरूरी है स्वर्गीय राम मूरत वर्मा अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा के लिए जीवन पर्यंत प्रयासरत रहे । अधिवक्ता पेंशन योजना लागू कराना स्व वर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।हेमन्त तिवारी उपाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन ने कहा कि स्व राम मूरत के स्थान की भरपाई नहीं की जा सकती ।हम उनको जीवन पर्यंत याद रखेंगे।
संचालन पं रवीन्द्र शर्मा एडवोकेट संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने किया।
अंत में स्वर्गीय वर्मा के चित्र को बार एसोसिएशन हॉल में लगाया गया।
प्रमुख रूप से हरि कृष्ण शुक्ला संयुक्त मंत्री बार गिरधार द्विवेदी अमित कुमार राममिलन पाल शंभू नाथ मिश्रा सिद्धार्थ मिश्रा संजीव कपूर अंकुर गोयल भानु प्रसाद द्विवेदी ज्ञानेश्वर मिश्रा गोपी श्रीवास्तव अनुज पटेल पवन अवस्थी प्रशांत बाजपाई राकेश सत्यार्थी इंद्रेश मिश्रा प्रियम जोशी आदि रहे!
Post a Comment