एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के एन एस एस व एन सी सी के वालेंटियर द्वारा रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्राचार्य आवास व स्वर्ण जयंती छात्रावास परिसर में पौधरोपण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के एन एस एस व एन सी सी के वालेंटियर द्वारा रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्राचार्य आवास व स्वर्ण जयंती छात्रावास परिसर में पौधरोपण

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 

 बलरामपुर रविवार को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ,छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर एस पी मिश्र, डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय व एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने पौधरोपण किया। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने कैडेटों व स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण प्रदूषण से जनित तमाम तरह के रोगों में बेतहाशा वृद्धि हुई है जिसके प्रभाव के कारण मानवता पर गंभीर मार पड़ रही है। पर्यावरण प्रदूषण के कारण पेयजल, शुद्ध वायु व स्वच्छ परिवेश की अनुपलब्धता समाप्त हो रही है। मानव जाति के अस्तित्व को बचाने के लिए हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि जितना भी पौधा लगाया जाये उतने पौधों का संरक्षण भी करेंगे।इस अवसर पर महाविद्यालय के एन एस एस के स्वयंसेवक व एन सी सी के वालेंटियर मौजूद रहे


No comments