अभिमन्यु बने केआईएमयूएन में मेंटर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अभिमन्यु बने केआईएमयूएन में मेंटर

 


कानपुर,यूपी प्रांतीय व्यापर मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव डॉ. अभिमन्यु गुप्ता (डीएमएस, एलएलएम, एमबीए)को 

कानपुर इंटरनेशनल मॉडल संयुक्त राष्ट्र (केआईएमयूएन )का  मेंटर बनाया गया। कानपुर इंटरनेशनल मॉडल संयुक्त राष्ट्र के

18वें संस्करण के समन्वयक श्री शौर्य काशीवार और सुश्री सिद्धि गुलाटी ने डॉ अभिमन्यु गुप्ता के साथ बैठक कर युवाओं के सशक्तिकरण के बारे में विचार विमर्श किया। सिद्धि गुलाटी ने कहा की केआईएमयूएन युवाओं की विचारधारा को सकारात्मक आकार देने में एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है।केआईएमयूएन ने ज्ञान प्राप्त करने वाले प्लेटफॉर्म के 17 संस्करण सफलतापूर्वक लॉन्च किए हैं और यह पहले से ही 17 देशों में 2000 से ज्यादा प्रतिनिधियों व सदस्यों  से जुड़ा हुआ है।  छात्रों को सार्वजनिक बोलने,लिखने, अनुसंधान और राजनयिक कौशल विकसित करने में मदद करता है। इसके अलावा, वे अक्सर अंतरराष्ट्रीय मामलों में पहला प्रवेश बिंदु प्रदान करते हैं और छात्रों को शांति और सुरक्षा, मानवाधिकार, विकास और कानून के शासन के मुद्दों की विस्तृत श्रृंखला से परिचित कराते हैं जो संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे में हैं। शौर्य काशीवार व सिद्धि गुलाटी ने कहा की उन सबको यकीन है की डॉ अभिमन्यु गुप्ता केआईएमयूएन टीम के लिए एक महान संरक्षक साबित होंगे।उनके जुड़ने से टीम विशेषकर युवाओं को मजबूती मिलेगी। सिद्धि गुलाटी व शौर्य काशीवार ने बताया की इस वर्ष जुलाई  अगस्त के महीने में दिल्ली में एक ऑफ़लाइन सम्मेलन का  आयोजन निर्धारित है और संगठन द्वारा 18-19 जून के लिए एक ऑनलाइन सम्मेलन भी निर्धारित किया गया है।सिद्धि गुलाटी व शौर्य काशीवार ने बताया की केआईएमयूएन की शुरुआत  माधव महाना (संस्थापक) और अंकुर शर्मा (अध्यक्ष) ने की थी। दोनों ने इस संस्था को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम किया।



No comments