गुलाब का फूल देकर शहर में चैनो अमन कायम रखने की अपील की - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गुलाब का फूल देकर शहर में चैनो अमन कायम रखने की अपील की

 


कानपुर, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई कहते हुए  परेड चौराहा फलमण्डी पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक व्यापार महासभा द्वारा कानपुर शहर में अमन चैन व भाई चारा कायम रखने हेतु प्रेम के प्रतीक रूप में गुलाब का फूल गांधी बादी  तरीके से कानपुर वासियों को भेंट किया गया तथा प्रेमपूर्वक शहर में आपसी प्रेम और भाईचारा बनाने का निवेदन किया। संजीव साइलस ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों की साजिश से हमारे कानपुर माहौल आपसी भाईचारा खराब करने का कार्य किया लेकिन हम भारतवासी हैं सभी धर्मों की इज्जत करते हैं आपस में भाईचारा बना रहे ईश्वर से कामना करते हैं।यह कार्यक्रम  संजीव साइलस अध्यक्ष कानपुर नगर की अगुवायी में हुआ।

कार्यक्रम में संजीव साइलस, पास्टर संदीप सौलोमन, भाई राजेश सिंह काजी शमी उल्लाह, भाई चेतन, संजय सिंह, मियाज अहमद आदि मौजूद रहे।

No comments