अमृत महोत्सव नेहरू युवा केंद्र के आयोजन में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर निकाली गई साइकिल रैली, - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अमृत महोत्सव नेहरू युवा केंद्र के आयोजन में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर निकाली गई साइकिल रैली,

 


संत कबीर नगर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार आज दिनांक-03 जून 2022 को विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र, सन्त कबीर नगर के तत्वावधान में सभी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवको व युवा मण्डलो व जन भागीदारी/स्थानीय सहयोग से साइकिल रैलियो का आयोजन सभी विकास खण्डो में अलग-अलग स्थानो पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थिति अतिथियो ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि दैनिक जीवन में साइकिल के उपयोग को लोकप्रिय बनाने के उदद्ेश्य से विश्व भर में 03 जून 2022 को पांचवा विश्व साइकिल दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। विश्व साइकिल दिवस कार्यक्रम का उदद्ेश्य लोगो को यह समझाना है कि साइकिल चलाना शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर तो है,ही पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के लिए भी अनुकूल है।संयुक्त राष्ट्र महासभा में 03 जून 2018 को पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय साइकिल दिवस के तौर पर मनाये जाने की घोषणा की गई थी। जनपद के समस्त विकास खण्डो 03 जून 2022 को साइकिल सवार युवाओ की साढे सात किलो मीटर की साइकिल रैली के दौरान साइकिल पर राष्ट्रीय तिंरगा और विश्व साइकिल दिवस से सम्बन्धित नारो के साथ रैली का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में युवा मण्डलो के पदाधिकारी/सदस्य व अन्य स्थानीय सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, और सभी युवाओ व उपस्थिति समुदाय से अपील की गयी कि आप सभी पर्यावरण संरक्षण के साथ स्वस्थ्य जीवन शैली हेतु साइकिल का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गयी और कहा गया कि  आप सभी अधिक से अधिक संख्या में प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागी सुनिश्वित करे। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी रीना केसरीया व विकास खण्डो के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवको शिवचन्द्र, बिन्दू, परमेन्द्र देवमणि त्रिपाठी, शुभम आदि युवा काफी संख्या में उपस्थिति रहे।


No comments