मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों का लिया जायजा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों का लिया जायजा

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 सँस्कृता मिश्रा के साथ ग्राम पंचायत चंदवारा एव अकबरपुर धनेठी में मनरेगा योजना के तहत बनाये जा रहे अमृत सरोवर तालाब की खुदायी का जायजा लिया तथा कार्य मे लगे जाबकार्ड धारक मजदूरों से जानकारी ली तथा मौके पर मौजूद अभिलेखों का निरीक्षण किया। गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने मनरेगा योजना के तहत अमृत सरोवर अभियान अंतर्गत निर्माण किए जा रहे तालाब और स्टॉपडेम का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत सरोवर अभियान अंतर्गत तालाब, स्टॉपडेम के निर्माण कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मजदूरों के लिए तालाब पर पानी व छाया आदि की व्यवस्था रहे। अमृत सरोवर के तहत बन रहे तालाबों पर और अधिक मजदूर लगाकर तेजी से कार्य करें। तालाबों पर मनरेगा के तहत कार्य कराकर पौधारोपण व सुंदरीकरण कराया जाए, साथ ही मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों को भी सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर योजना केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इन सरोवरों को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाया जाना अति आवश्यक है। मानव जीवन का आधार जल है लेकिन धीरे-धीरे जल स्तर कम होता जा रहा हैं। जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा हैं, जिससे जनपद के भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके। 

इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 सँस्कृता मिश्रा, अवर अभियंता आरईएस प्रमोद कुमार गौतम,अवर अभियंता लघु सिंचाई आर के प्रकाश, ग्राम प्रधान रमाशंकर, प्रधान चंदवारा रमेश चंद्र जयसवाल, ग्राम पंचायत अधिकारी विकास पांडेय, उत्तम वर्मा तकनीकी सहायक अजय कुमार वर्मा, अजीत सिंह, विनय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

No comments