पिता से मिली प्रेरणा से समाज मे एक अलग पहचान बनी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पिता से मिली प्रेरणा से समाज मे एक अलग पहचान बनी


 कानपुर,माध्यमिक शिक्षा विभाग मे बेशक स्काउट शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा का नाम आम है, लेकिन वह कई साल से गरीबो, असहाय व जरूरतमंदो की मदद करते आ रहे है।समाज मे ऐसे समाजसेवियो व शिक्षक।से नवयुवको को प्रेरणा लेनी चाहिये।

हमारे पिता , जी एन के इंटर कालेज मे रसायन विज्ञान के प्रवक्ता के पद पर कार्य कर हमेशा गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देते थे, उन्होने लाल बंगला मे  एक गरीब कन्या का पूरा विवाह समारोह अपने दोस्तो के साथ सम्पन्न कर कन्यादान किया था।वह हर वर्ष गरीब बच्चो को निशुल्क पढाई व फीस जमा कर एक मिसाल भी कायम किया था।करोना काल मे अपने साथियो की मदद से सैकड़ो लोगो को घर घर राशन देकर मानवता की मिसाल कायम किया।वर्तमान समय मे एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्र, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अग्रवाल, सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव, वरिष्ठ सदस्य आदित्य पोद्दार, आदित्य सिंह यादव के साथ जरूरतमंद की मदद करना व समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको,समाज सेवियो, पत्रकार, पुलिस प्रशासन व पार्षद को अवार्ड देकर सम्मानित कर नवयुवको को जागरूक करने का भी कार्य कर रहे है।जिस पर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी कर चुके है।


No comments