उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर घर जल योजना के तहत सभी को उपलब्ध कराया जा रहा है शुद्ध पेयजल-मा॰ विधायक बलरामपुर सदर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर घर जल योजना के तहत सभी को उपलब्ध कराया जा रहा है शुद्ध पेयजल-मा॰ विधायक बलरामपुर सदर


 बलरामपुर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत जल संचयन/शुद्ध पेयजल/स्वच्छता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ।

कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि मा॰ विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम, माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल उपस्थित रहे।

मा॰ विधायकगण द्वारा जल संचयन जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


इस अवसर पर मा॰ विधायक बलरामपुर सदर पलटू्राम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर घर जल योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों में पानी टंकी का निर्माण कराते हुए हर घर में नल की सुविधा प्रदान करते हुए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है।  जल संचयन एवं भूगर्भ जल स्तर को बढांए जाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना संचालित की जा रही है जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में नए तालाब निर्माण के साथ-साथ ही पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है।

मा॰ विधायक तुलसीपुर नाथ शुक्ला जी ने कहा कि जल अनमोल है, भविष्य में जल संकट से गुजरना ना पड़े इसके लिए हम सभी का परम दायित्व है कि जल संचयन करें एवं अन्य लोगों को भी जागरूक करें।

जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है, जल प्राकृतिक उपहार है, जिसका विवेकपूर्ण उपयोग किया जाना चाहिए। जल को बनाया नहीं जा सकता है, लेकिन उसका शुद्धिकरण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जल संकट से भूगर्भ जल स्तर बढ़ाकर एवं वर्षा का जल संचयन कर ही निपटा जा सकता है। हम सभी संकल्प करें कि जल का विवेकपूर्ण उपयोग करेंगे एवं जल संचयन व संरक्षण में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करेंगे।

इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संचयन एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यशाला में जिला परियोजना समन्वयक सुशील कुमार शर्मा, अधिशासी अभियंता जल निगम मुकीम अहमद ,जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments