इफ यू आर बैड देन आई एम योर डैड - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

इफ यू आर बैड देन आई एम योर डैड


 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 

 बलरामपुर  थाना कोतवाली नगर तथा एसओजी टीम द्वारा आज दिनांक 15.6.2022 को तीन अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया है जो कि कोतवाली नगर तथा देहात में मोबाइल लूट की दो घटनाओं में सम्मिलित थे।  अभियुक्तगण के पास से नगर व देहात थाना क्षेत्र के राहगीरों से छीन हुए 10 अदद स्मार्टफोन मोबाइल बरामद हुए हैं। अभियुक्त रूपेश यादव पूर्व में मुम्बई में दो बार हत्या व मार पीट के प्रकरण में जेल जा चुका है। शेष अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।


No comments