गोरखपुर महिला की गुहार पर बोले शिवमंगल सिंह पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता से ही पीड़ितों की बढ़ रही संख्या - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गोरखपुर महिला की गुहार पर बोले शिवमंगल सिंह पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता से ही पीड़ितों की बढ़ रही संख्या


 कानपुर  गैर राजनीतिक ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग में लगातार पीड़ितों एवं न्याय से वंचितों की बढ़ रही संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए, ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह {आईपी} ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन की निष्क्रियता से समाज में लोगों को समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा है, जिससे लोग परेशान होकर आत्महत्या एवं अन्य तरह के कई समाज विरोधी कदम उठाते हैं, इसी तरह की एक गोरखपुर उत्तर प्रदेश की सुमन पटेल पीड़िता ने अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर को संबोधित पत्र में ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग से भी न्याय हेतु गुहार लगाते हुए लिखा है, कि मैं  सुमन देवी पत्नी स्वर्गीय दीपक चौधरी, ग्राम- मटीहनिया, थाना- बांसगांव, जिला- गोरखपुर की निवासिनी हूं। दिनांक- 18-04- 2022 को  सुबह 9:00 बजे मेरे घर बैजनाथ कहार पुत्र रामपति, ग्राम- मठीहनिया, थाना- बांसगांव जिला गोरखपुर निवासी आए और हमारे पति को अपने साथ लेकर चले गए, मेरे पति विदेश में रोजी-रोटी के सिलसिले में ज्यादातर रहते थे, जिसके लिए उनके पास उनका पासपोर्ट, एक मोटरसाइकिल व बैंक पासबुक हमेशा अपने साथ रखते थे, व गले में लगभग 15 ग्राम सोने की चेन भी पहनते थे, व उनके पास उस समय मोबाइल नहीं था क्योंकि वह दो-तीन दिन पहले ही गायब हो गया था, जिसको लेने के लिए कह रहे थे। उनके जाने के बाद हमने सोचा कि कहीं अपने काम से गए होंगे, परंतु कुछ दिन बाद मदन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल बांसगांव से फोन आया कि दीपक चौधरी की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है, वह हमारे हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जिस पर हम प्रार्थिनी अपने परिवार के लोगों के साथ हॉस्पिटल गए तो वह हमें बहुत ही गंभीर व घबराए अवस्था में मिले। उनकी घबराहट के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि बैजनाथ कहार पुत्र राम पति तथा सत्यभामा देवी पत्नी बैजनाथ कहार, ग्राम- मटीहानिया, थाना- बांसगांव, व कृष्णदेव कहार पुत्र योगेंद्र कहार, ग्राम- बघराई, थाना- बांसगांव, जिला- गोरखपुर मुझे एक एकांत कमरे में बंद कर जबरदस्ती शराब पिलाया व बिना खाना पानी के रखकर बहुत ही भयभीत किया व कहा कि यदि आपको खर्चा चाहिए तो मुझे अपनी जमीन लिख दो व हमें भयभीत कर दिनांक- 21-04- 2022 को हमारी जमीन का बैनामा करा लिया व हमारी मोटरसाइकिल यूपी 53 सी.बी. 9756 एच.एफ. डीलक्स जबरजस्ती यह कह कर रख लिया की तुम्हारे खाने-पीने के पीछे हमारा पैसा खर्च हो गया और धोखे से हमारी गले की चैन व हमारे कागजाद भी ले लिए, यह बताने के बाद में और भी ज्यादा खतरनाक स्थिति में हो गए, हम लोग उनके दवा का इंतजाम व इलाज करवा ही रहे थे, कि दिनांक- 07-05-2022 रात्रि 9:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई, जिस पर हमने संबंधित थाने में कार्रवाई हेतु फोन किया तो उन्होंने कहा कि पहले आप अपने पति का अंतिम संस्कार कर लो, उसके बाद हमारे पास आओ हम पूरी आपकी सहायता करेंगे, लेकिन जब हम पति के अंतिम संस्कार के बाद संबंधित थाना बांसगांव पहुंची तो वह लगातार हमें टरकाने वाली बात करते रहे जब हमारी थाने में सुनाई नहीं हुई तो हम पुलिस अधीक्षक कार्यालय गए जहां पर हमसे कहा गया कि आप घर जाइए हम आपकी कार्रवाई करवाते हैं, उसके बाद से आज तक कोई भी ना ही हमारा मुकदमा दर्ज हुआ और ना ही कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई है। अपराधी इस तरह की जालसाजी एवं धोखे से गांव की अन्य लोगों की जमीनों को भी लिखवा चुके हैं, जिन पर मुकदमा चल रहा है।

     जिसमें पीड़िता ने अंत में यह भी लिखा है, कि हर जगह से निराश होने के बाद अब हम अंतिम गुहार आप से लगा रही हूं, और आपसे भी यदि हमें न्याय नहीं मिला तो अनाथ हुए बच्चे के साथ अब सिर्फ अपनी जिंदगी को समाप्त करने के अलावा अब मेरे पास कोई भी रास्ता शेष नहीं है जिस पर ऑपरेशन विजय ने तत्काल गंभीरता से कदम उठाते हुए कार्रवाई हेतु गोरखपुर के अपर पुलिस महानिदेशक सहित कई संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखे हैं व पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु ऑपरेशन विजय की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका यादव एडवोकेट हाई कोर्ट को लगाया गया है, जो लगातार अधिकारियों से संपर्क कर पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास कर रहीं हैं।


No comments