3D एनिमेटेड वीडियो के जरिए 5 को दी जाएगी हज ट्रेनिंग - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

3D एनिमेटेड वीडियो के जरिए 5 को दी जाएगी हज ट्रेनिंग

 पडरौना, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।तहरीक दावते इस्लामी इंडिया की ओर से अंजुमन गर्ल्स इंटर कॉलेज, धर्मशाला रोड पडरौना में 5 जून रविवार को सुबह 09:30 से शाम 5 बजे तक हज ट्रेनिंग दी जाएगी। यह जानकारी हज ट्रेनर हाजी मोहम्मद आजम अत्तारी  ने दी है।

उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग में सफरे हज के जरूरी सामान की तैयारी, एहराम के अहकाम और प्रैक्टिकल तरीका, हज और उमरा की फजीलत, उमरा का तरीका, तवाफ का प्रैक्टिकल तरीका, सफा और मरवा की सई का तरीका, हलक और तकसीर के मसाइल, हज के पांच दिन, अरफा, मुज्दलफा, मिना के वुकूफ और मदीना मुनव्वरा की बा-अदब हाजरी के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।इस्लामी बहनों के लिए परदे का एहतिमाम रहेगा। हज यात्रियों के लिए नाश्ते और खाने का इंतजाम रहेगा। हज उमरा पर लिखी हुई किताब "रफीकुल हरमैन" तोहफे में दी जाएगी।


No comments