जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन’’ की बैठक 27 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में की जायेगी-अधिशासी अभियन्ता जल निगम - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन’’ की बैठक 27 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में की जायेगी-अधिशासी अभियन्ता जल निगम


 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

बलरामपुर। अधिशासी अभियन्ता जिल निगम द्वारा बताया गया कि भारत सरकार/प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘जल जीवन मिशन’’ के अन्तर्गत जनपद के समस्त ग्रामवासियों को हर घर नल से जल उपलब्ध कराने के क्रम में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ द्वारा नामित कार्यदायी फर्म मेसर्स लारसेन एण्ड टूब्रो चेन्नई द्वारा 50 ग्राम पंचायतों के तैयार किये गये 48 नग प्राक्कलनों पर विचार विमर्श उपरान्त सक्षम स्तर से स्वीकृति/संस्तुति की कार्यवाही एवं अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श हेतु जनपद स्तर पर गठित ‘‘जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन’’ की बैठक जिलाधिकारी, बलरामपुर की अध्यक्षता में 27 जून को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है। सभी सम्बन्धित अधिकारीगणों को  बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की गयी है।

 

No comments