अखिल भारतीय कवि सम्मेलन/मुशायरा कल 13 जून को जूनियर हाईस्कूल सेमरियावां परिसर में जनपद के पत्रकारों को किया जाएगा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन/मुशायरा कल 13 जून को जूनियर हाईस्कूल सेमरियावां परिसर में जनपद के पत्रकारों को किया जाएगा

 


रिपोर्ट मोहम्मद परवेज अख्तर

सन्त कबीर नगर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन/मुशायरा कल 13 जून को जूनियर हाईस्कूल सेमरियावां परिसर में जनपद के पत्रकारों को किया जाएगा सम्मानित रिलैक्सो डोम्सवेयर कंपनी बरगदवाकला के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है अखिल भारतीय कवि सम्मेलन/मुशायरा तथा मीडिया सम्मान समारोह मुशायरा में डा. कलीम कैसर, मशहूर शायरा चांदनी शबनम, ताराचंद तन्हा, नुसरत अतीक सहित देश के नामी गिरामी शोअरा करेंगे शिरकत।मुशायरा/ सम्मान समारोह की  तैयारियां तेज अपने तरह का यह एक अनोखा कार्यक्रम है यह अब तक पहली बार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को सम्मानित किया जाएगा।रिलैक्सो डोम्सवेयर कंपनी बरगदवाकला के निदेशक अब्दुल्लाह खान ने जनपदवासियों से कार्यक्रम को कामयाब बनाने की अपील की है।


 

No comments