शहर के लिए अमन, चैन, भाईचारा एवं एकता शांति बनाये रखने के लिए मौन धरना - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

शहर के लिए अमन, चैन, भाईचारा एवं एकता शांति बनाये रखने के लिए मौन धरना

 कानपुर, आल इण्डिया माइनेरिटी बार्ड द्वारा कानपुर शहर में फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा पर कानपुर शहर के लिए अमन, चैन, भाईचारा एवं एकता शांति बनाये रखने के लिए मौन धरना रखा गया। कार्यक्रम संजीव साईलस (नेशनल पॉलिटीकल कन्वीनर) की अध्यक्षता में हुआ तथा कार्यक्रम संयोजक हाजी दिलशाद ने किया। धरने का उद्देश्य गांधी जी की प्रेरणा तथा सोच को आगे रखकर शांति व अहिंसा के मार्ग पर चलकर शहर में • शांति और एकता, भाईचारा बनाये रखने की अपील की। औल इण्डिया माइनेरिटी बोर्ड इस धरने के द्वारा हुकूमतें हिन्दुस्तान से अपील करता है कि जो फिरकापरस्त लोग तथा ताकतें जो देश और शहरों की शांति और अमन भाईचारा के माहौल को बिगाड़ना चाहते है। उन्हें ढूंढ कर और चुन-चुन कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाये ताकि देश की एकता और अखण्डता कायम रहे।कार्यक्रम में  संजीव साईलस, हाजी सलीस कवल जीत मानू. हाजी दिलशाद, नियाज अहम पास्टर डायमंड यूसुफ, पास्टर जॉनी इस्टिफन, पास्टर सैमसंग सिंह, स० राजेन्द्र नीटा सिंह, स० सहजप्रीत सिंह, मौकम सिंह , भाई जावेद, भाई दीपक, विनीता, रस. डी. संजय सायलस, आदि लोग


मौजदू रहे।

No comments