08 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन व समस्त थानों पर आयोजित हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम
सन्तकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ की भावना के अनुरूप 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में पुलिस कर्मियों के साथ योगाभ्यास किया गया एव योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया गया । पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया, योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है । स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है, तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन्स श्री राजीव कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र, क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री रामप्रकाश, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री अम्बरीष सिंह भौदरिया सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण सम्मिलित रहे
Post a Comment