ऑपरेशन मुस्कान के तहत 03 घण्टे के अन्दर 03 गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द, अपनों से मिलकर बच्चों व परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ऑपरेशन मुस्कान के तहत 03 घण्टे के अन्दर 03 गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द, अपनों से मिलकर बच्चों व परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 



 गोण्डा पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार मिश्रा ने "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत अभियान चलाकर गुमशुदा लड़के/लड़कियों की शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों को दिए थे। जिसके क्रम में थाना इटियाथोक पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है थाना  इटियाथोक क्षेत्र के अंतर्गत लवकुश मिश्रा पुत्र रामदास मिश्रा निवासी पुरे धनी थाना इटियाथोक जनपद गोंडा ने थाना इटियाथोक को सूचना दी गई कि मेरी दो पुत्री उम्र लगभग 7 वर्ष व 6 वर्ष तथा भतीजा उम्र 8 वर्ष जो घर से खेलने हेतु निकले थे काफी समय बीत जाने पर घर वापस नहीं आए, उक्त सूचना पर तत्काल थाना इटियाथोक पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर शीघ्र बच्चो की बरामदगी के लिए टीमें गठित की गयी थी। थानाध्यक्ष इटियाथोक करूणाकर पाण्डेय मय टीम के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए अथक प्रयास से 03 घण्टे के अन्दर बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। बच्चो से मिलकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटी तथा परिजनो ने गोण्डा पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। उक्त सराहनीय कार्य की आम जनमानस में  काफी सराहना की जा रही है।पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु 15,000 रू0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया


No comments