मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग 22 जून को पीड़ित महिलाओं का सुनेगी दर्द - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग 22 जून को पीड़ित महिलाओं का सुनेगी दर्द


 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

बलरामपुर सचिव, राज्य महिला आयोग उ0प्र0 के निर्देश के क्रम में श्रीमती सुनीता बंसल सदस्या राज्य महिला आयोग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरुकता चैपाल तथा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में दिनांक 22 जून, 2022 को प्रतिभाग करेगी।

 जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र ने बताया कि श्रीमती सुनीता बंसल सदस्या राज्य महिला आयोग कार्यक्रमानुसार दिनांक 22 जून को ग्राम पंचायत खगईजोत, वि0ख0 व जनपद बलरामपुर में मिशन शक्ति फेज-4 के तहत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरुकता चैपाल में पूर्वाह्न 10ः30 प्रतिभाग करेगी, निरीक्षण 12ः00 बजे एवं यू0पी0 टूरिज्म होटल बलरामपुर में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम अपराह्न 03ः00 बजे करेंगी। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु अपर उप जिलाधिकारी श्रीमती ज्योति को नोडल अधिकारी नामित किया गया है


No comments