मा0 मंत्रीगण, मा0 सांसद एवं मा0 विधायकगण की गरिमामयी उपस्थिति में गरीब कल्याण जनसभा कार्यक्रम का हुआ आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मा0 मंत्रीगण, मा0 सांसद एवं मा0 विधायकगण की गरिमामयी उपस्थिति में गरीब कल्याण जनसभा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 


संत कबीर नगर  मा0 मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार एवं प्रभारी बस्ती मण्डल, बस्ती श्रीमती बेबीरानी मौर्य जी ने मुख्य अतिथि के रूप में  जनपद के कृष्णा मैरेज हाल, खलीलाबाद में आयोजित गरीब कल्याण जनसभा मे प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 प्रदेश एवं प्रभारी मंत्री बस्ती मण्डल, बस्ती श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम, मा0 सांसद लोकसभा, अध्यक्ष स्थाई समिति रेलवे एवं पूर्व कृषि मंत्री भारत सरकार राधामोहन सिंह, मा0 सांसद प्रवीण निषाद, मा0 विधायक खलीलाबाद अंकुर तिवारी, मा0 विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान, एम.एल.सी. सुभाष यदुवंश, मा0 जिलाध्यक्ष भजपा जगदम्बा श्रीवास्तव, अध्यक्ष नगर पालिका खलीलाबाद श्यामसुंदर वर्मा, अध्यक्ष नगर पंचायत मगहर संगीता वर्मा, अध्यक्ष नगर पंचायत मेंहदावल मोतीलाल जयसवाल सहित अन्य पार्टी पदाधिकारीगण एवं भारी संख्या में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से सम्बन्धित पुरुष एवं महिला लाभार्थी उपस्थित रहे।

जनपद में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण, उत्थान एवं विकास की मुख्य धारा में उन्हें शामिल करने तथा उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के उद्देश्य से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार, योजनाओं की जमीनी हकीकत से रूबरू होने, विभिन्न योजनाओं से आच्छादित पुरुष एवं महिला लाभार्थियों का फीडबैक प्राप्त करने के उद्देश्य से आयोजित गरीब कल्याण जनसभा को सम्बोधित करते हुये कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मा0 मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार बेबीरानी मौर्य ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार उनके जरुरत के हिसाब से विभिन्न सरकारी योजनाओं को संचालित कर उन्हें उसका लाभ दिलाने हेतु संकल्पित है। जिसकी हकीकत एवं सच्चाई आज दिखाई भी पड़ रही है। उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश के चौमुखी विकास की सराहना करते हुये कहा कि समाज के शोषित और गरीब व्यक्तियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिये बिना किसी भेदभाव के जो मूलभूत सुविधायें मुहैया करायी जा रही हैं चाहे वह उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन, राशन वितरण, आवास, शौचालय, शादी अनुदान योजना, कन्य सुमंगला योजना, किसान सम्मान निधि, सरकारी स्कूलों में बच्चों  की शिक्षा के स्तर को गुणवत्ता युक्त बनाने हेतु स्कूलों का कायाकल्प, मुफ्त किताब कांपी, ड्रेस,शिक्षकों की उपलब्धता, विद्यालयों में शौचालय एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, नारी स्वावलम्बन एवं सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित अनेकानेक लाभार्थीपरक योजनाओं से जन सामान्य को उनकी पात्रता के हिसाब से आच्छादित किया जा रहा है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये गांव-गांव में स्वयंसहायता समूहों के गठन के साथ उन्हें बचत एवं रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सराहनीय कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश की बेटियां एवं महिलायें तेजी के साथ आगे बढ़ते हुये डाक्टर, इंजीनियर, खेल-कूद सहित अन्य क्षेत्रों में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करवा रही हैं। मा0 मंत्री जी ने उपस्थित भारी जन समूह को सम्बोधित करते हुये यह भी कहा कि किसी भी पुरुष या महिला लाभार्थी को यदि उसके पात्रता के अनुसार कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है तो वह सम्बन्धित विभाग में अपना आवेदन करने के साथ-साथ अपने स्थानीय सांसद, विधायक से भी सम्पर्क कर अपनी बात रख सकते हैं। जिसपर उनके द्वारा उचित कार्यवाही कर लाभान्वित कराया जायेगा। 

मा0 राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम जी ने अपने संबोधन में देश एवं प्रदेश के गरीबों के प्रति मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के सकारात्मक सोंच की सराहना करते हुये कहा कि आज देश एवं प्रदेश का नेतृत्व ऐसे हाथों मे है जहां पर बेटियां, महिलायें, गरीब, लाचार को सम्मान, स्वास्थ्य, शिक्षा, एवं उनके भरण पोषण से सम्बन्धित सुविधाओं के बारे में विभिन्न विभागों के माध्यम से निरंतर नई-नई योजनाओं को संचालित किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि विगत 8 वर्षों मे मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश ने विभिन्न क्षेत्रों इन्फ्रास्ट्रकचर, विद्युत, स्वच्छता, नारी सशक्तिकरण आदि में अभूतपूर्व उन्नति की है। उन्होंने कहा कि आज शतप्रतिशत योजनाओं का लाभ बिना किसी बिचौलिये की भूमिका के सीधे लाभार्थी को मिल रहा है यह यशश्वी प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी जी के डिजिटल इण्डिया के सोंच की देन है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र भी करते हुये उपस्थित पुरुष एवं महिला लाभार्थियों से योजनाओं की यथास्थिति के बारे में भी पूछा।मा0 सांसद राधा मोहन सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार पूरी तरह से गांव, किसान एवं नौजवानो के विकास के लिये समर्पित है। आज पूरे देश के विकास के हर क्षेत्र में उन्नति की देन है कि पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है।कार्यक्रम में उपस्थित मा0 सांसद प्रवीण कुमार निषाद, मा0 विधायकगण अंकुर तिवारी, अनिल त्रिपाठी,गणेश चौहान, एम.एल.सी. सुभाष यदुवंश जी ने अपने संबोधन में जनपदवासियों के तरफ से मा0 अतिथिगणों का स्वागत एवं जनपद में उनकी गरिमामई उपस्थिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुये आश्वस्थ किया कि केन्द्र एंव प्रदेश सरकार द्वारा गरीब कल्याण, महिला कल्याण एवं अन्य किसी भी तरह की जनहित से सम्बन्धित चलाई जा रही योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ पात्रों को दिलाया जायेगा, कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता ‘‘सबका साथ-सबका विकास’’ ही हम सब की प्राथमिकता है।


No comments