विनायकपुर कानपुर में वृहद नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विनायकपुर कानपुर में वृहद नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन


 कानपुर  सक्षम एवं कनिका हॉस्पिटल के तत्वाधान मैं 15 मई 2022 दिन रविवार को प्रात 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक पशुपतिनाथ संकट मोचन मंदिर धाम गंगा बैराज कॉलोनी राणा प्रताप नगर विनायकपुर कानपुर में वृहद नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन ख्याति प्राप्त वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शरद बाजपाई व सक्षम प्रान्त सचिव प्रशान्त मिश्रा ने सक्षम के ब्रांड एंबेसडर युग कवि सूरदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहे जिस उम्र का हो उसे अपने नेत्रों का परीक्षण समय-समय पर कराते रहना चाहिए क्योंकि हमारे खान-पान व बदलते पर्यावरण ने हमारी दिनचर्या को बदल दिया है इसका प्रभाव सबसे पहले हमारे नेत्रों  पर पड़ता है इसलिए हमें सुंदर संसार को देखने के लिए समय-समय पर कुशल नेत्र विशेषज्ञ के माध्यम से नेत्रों का परीक्षण कराते रहना चाहिए हमें स्टोर से या किसी के बताने पर आंखों में दवा नहीं डालनी चाहिए गर्मियों में हमें अपने मुंह में स्वच्छ ठंडा पानी भरकर आंखों को धुलते रहना चाहिए जिससे आंखें स्वस्थ रहती हैं। शिविर के संयोजक अनुज कुमार दीक्षित ने कहा कि मंदिर आगे भी जनमानस के सहयोग आर ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहेगा जिससे सबसे ज्यादा फायदा समाज के निचले वर्ग के लोग उठा सकें। नेत्र परीक्षण  शिविर में 435 लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया, 162 लोगों को चश्मा एवं 127 लोगों को निशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में मुख्य रूप से आनंद मंगल द्विवेदी, सतीश शुक्ला, जय कुमार श्रीवास्तव, रामपाल सिंह चौहान, राकेश चौहान, मनोज कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार शुक्ला,  रामखिलावन मिश्रा, प्रताप नारायण राय, राकेश मिश्रा, ठा वत्स सिंह, अनिल तिवारी, राकेश चंद्र मिश्रा, नवल किशोर मिश्रा, राम बिहारी मिश्रा, संतोष दिक्षित, अभिषेक मिश्रा, वी एस सेंगर, नितिन कटियार, कपिल गुप्ता और सोनू सिंह देवेंद्र सिंह कुशवाहा, आशीष चतुर्वेदी, निर्मल पाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


No comments