निषाद वंशीय जातियों को आरक्षण नहीं मिल रहा, इसके लिए पूर्ववती सपा बसपा कांग्रेस सरकारे दोषी-कैलाश नाथ निषाद - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

निषाद वंशीय जातियों को आरक्षण नहीं मिल रहा, इसके लिए पूर्ववती सपा बसपा कांग्रेस सरकारे दोषी-कैलाश नाथ निषाद

 


कानपुर ।नेशनल एसोसिएशन आफ फिशरमैन राष्ट्रीय निषाद संघ(एनएएफ) की वार्षिक आम सभा की बैठक हुई जिसमें कैलाशनाथ निषाद को चौथी बार पुनःप्रदेश अध्यक्ष चुना गया ।जिसकी घोषणा राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. जी. के. भांजी ने की इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष व सभी अतिथियों को 51किलो की माला से भव्य स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया ।

कैलाश निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना से निशुल्क 5 लाख का बीमा मछुवारों का हो। मत्स्य पालन में 60% तक सब्सिडी मिल रही है ।मझवार आरक्षण पर कहा  सपा, बसपा ,कांग्रेस पर दोहरी राजनीति चलकर अतिपिछड़ी जातियों को आरक्षण से वंचित करने का आरोप लगाया ।उन्होंने कहा कि सपा ,बसपा के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते  नीयत सही रहती तो निषाद व अतिपिछड़ी जातियों को  आरक्षण मिल गया होता।उन्होंने कहा कि लेकिन अब योगी चाह लें तो चुटकी बजाते अतिपिछड़ी जातियों को एससी का दर्जा मिल जाये।कैलाश निषाद ने विश्वास व्यक्त किया की योगी सरकार में ही मझवार परभासीत कर आरक्षण मिलेगा ।

 ।केन्द्र में सरकार बनने पर यह कहा गया कि उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनने पर निषादों को आरक्षण दे दिया जाएगा।    बाबूराम निषाद राज्यमंत्री ने कहा कि एन ए एफ यह पहला संगठन है जो 40वर्षों से निषाद वंशीय समाज के उत्थान के लिऐ दलगत भावनाओ से हट कर विभिन्न पार्टियो में अलग अलग काम करते हुऐ भी ऐक साथ मंच पर बैठकर समाज हित में काम करते है ।कार्यक्रम का  संचालन रमेशचंद्र निषाद ने किया, मुख्य अतिथि अनूप  प्रधान राजस्व राज्यमंत्री कार्यक्रम अध्यक्षता डॉ गजेंद्र किशन भाजी ने किया विशिष्ट अतिथि राम कुमार एडवोकेट पीयूष रंजन निषाद  विधायक, बाबूराम निषाद अध्यक्ष राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम ,सीता राम कश्यप `अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सोनम चिश्ती  उ. प्र. किन्नर कल्याण बोर्ड ,विश्वनाथ निषाद एडवोकेट ,चंद्र भूषण सिंह निषाद एडवोकेट, आदि ने सम्बोधित किया ।

No comments