अस्पताल संचालक ने लिखाया फर्जी मुकदमा विवेचना/जांच पुलिस ने लगाया फाइनल रिपोर्ट - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अस्पताल संचालक ने लिखाया फर्जी मुकदमा विवेचना/जांच पुलिस ने लगाया फाइनल रिपोर्ट

 


कानपुर,थाना बाबू पुरवा अंतर्गत वारिस हॉस्पिटल संचालक झोलाछाप डॉक्टर नाजिम अली ने पुलिस से सांठगांठ करके बाबू पुरवा निवासी जद नेता हामिद हुसैन व उनके बेटे व महिला नेता बबीता वर्मा के ख़िलाफ़ दिनांक.26/01/2022 को मनगढ़ंत कहानी रच कर थाना बाबू पुरवा में मुकदमा अपराध संख्या20/22 धारा 452 504 506 308 आईपीसी दर्ज कराया उपरोक्त मुकदमा दर्ज कराने में पूर्व थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह की भूमिका रही!जद नेता हामिद हुसैन ने मुख्यमंत्री मुख्य सचिव प्रमुख सचिव गृह डीजीपी लखनऊ सहित पुलिस के आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेज कर सीबी सीआईडी से विवेचना/जांच कराने तथा हाई कोर्ट क्रिमिनल रिट दाखिल किया हाईकोर्ट में 19 अप्रैल 22 को सुनवाई के दौरान बाबू पुरवा पुलिस ने मुकदमा फर्जी पाए जाने पर फाइनल रिपोर्ट प्रेषित किया।जद नेता हामिद हुसैन महिला नेत्री बबीता वर्मा ने वादी मुकदमा झोलाछाप डॉक्टर नाजिम अली के खिलाफ धारा 182 के तहत कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से किया कार्रवाई न होने पर मांगी न्यायालय की शरण में जाएंगे ।


No comments