दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में कृतिम अंग उपकरण पंजीकरण शिविर का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में कृतिम अंग उपकरण पंजीकरण शिविर का आयोजन

 


कानपुर,दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के सयुक्त तत्वावधान में  कृतिम अंग सहायक उपकरण योजना का लाभ दिलाने के लिये शिविर का आशा दीप स्पास्टिक सेन्टर निकट सन्नेश्वर मंदिर आवास विकास में आयोजित हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, आशा दीप की व्यवस्थापक सिस्टर विमल उपस्थित थे।

 आज दिव्यांगजनो को ट्रायसायकिल, श्रवण यंत्र ( कान की मशीन), बैसाखी, सी० पी० चेयर,स्मार्ट केन आदि सहायक उपकरण के लिये पंजीकरण किया जायेगा| जिन दिव्यांगजनों ने तीन वर्ष पुर्व इस योजना का लाभ लिया हो या कभी भी सरकार की योजना का लाभ नहीं लिया हो वो आवेदन भर सकते हैं| दिव्यांग पेंशन, ऋण, विवाह पुरस्कार व सभी सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिव्यांगजन ले सकते हैं।

आज के शिविर में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, आशा दीप की व्यवस्थापक सिस्टर विमल निर्मला, कुसुम, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रशान्त कुमार , राहुल कुमार, भगवान दास आदि ने सहयोग किया।

No comments