लतीफपुर ग्राम प्रधान गीता सिंह के चौतरफा विकास के संकल्प से ग्रामीणों में दिखा उत्साह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

लतीफपुर ग्राम प्रधान गीता सिंह के चौतरफा विकास के संकल्प से ग्रामीणों में दिखा उत्साह


 लखनऊ। केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेडा लखनऊ द्वारा ग्राम प्रधान गीता सिंह प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह द्वारा ग्राम सचिवालय लतीफपुर में किसानों की आय को बढ़ाने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ढखवा, भानपुर सहित अन्य गांवो के किसान उपस्थित रहे जिसमें फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत किसानों को जानकारी दी गई जिससे आम की बिक्री से किसानों की आय में वृद्धि हो सके और सीधी खरीद से बिचौलियों को खत्म किया जा सके जिसका सीधा लाभ किसानों के खाते में पहुचेगा इस अवसर पर जगबीर सिंह पूर्व उपनिदेशक, सनी शेखर, अश्वनी कुमार, भूपति किसान उत्पादन कंपनी सीतापुर के निदेशक दीपक कुमार दीक्षित, भानु प्रताप दीक्षित, कंपनी सलाहकार श्याम किशोर मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे वही ग्राम प्रधान गीता सिंह प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह से ग्राम विकास पर बातचीत में बताया कि हमने कोरोना काल जब से देश में आया था तभी से ग्राम पंचायतवासियों से निशुल्क सरकारी राशन देने का वादा किया था चूंकि प्रदेश व केंद्र सरकार ने स्वयं ही उसको फ्री भी कर दिया फिर भी जिस माह पैसे से बटता है तब हम अपने ग्रामवासियों को निशुल्क ही दिलाते है उसका वहन हम स्वयं करते है हमारी ग्राम पंचायत में मार्ग प्रकाश हेतु स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई एवं गांव में कूड़ा ना फैले उसके लिए घर-घर कूड़ादान की व्यवस्था, पानी एवं आवागमन बाधित होने के कारण नाले का निर्माण करवाया और पांच रिबोर व पैसठ नलों की मरम्मत हुई है पाइप लाइन के माध्यम से घर-घर तक जल पहुंचना है और इसमें 200 टूटिया लगवा कर लोगों को शुद्ध जल की व्यवस्था उपलब्ध कराई खडंजा का निर्माण करवाया जल्द ही प्रस्तावित डामर रोड़ पर कार्य भी होना है वही ग्रामवासियों की आस्था का प्रतीक भुवनेश्वरी देवी मंदिर का जीर्णोद्धार एवं चौतरफा सड़क निर्माण एवं किसानों को पेंशन की व्यवस्था से जोड़ना साथ ही आवास के जरूरतमंदो को आवास की व्यवस्था उपलब्ध कराना एवं ग्राम पंचायत में किसी भी बेटी के विवाह में कन्यादान हेतु तेरह बरतन, एक बोरी शक्कर एवं संसाधन की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होती है जिससे गांववासियों में खुशी की लहर दिखाई दी हमने यह संकल्प लिया है विगत कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय के माध्यम से शिक्षा की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करा रहे है जिससें बाहर जाकर गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त करने न जाना पड़े और शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, रोजगार व ग्रामीण के लिये उचित खाद्य व्यवस्था उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।


No comments