नम आंखों के साथ कृतज्ञता प्रकट करते हुए सम्मानित किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नम आंखों के साथ कृतज्ञता प्रकट करते हुए सम्मानित किया

 कानपुर,सेंट्रल बैंक कराची खाना लॉकर चोरी मामले में न्याय संघर्ष समिति के प्रयासों से बैंक से मुआवजा प्राप्त कर चुके पीड़ित परिवारों ने आज यूनियन क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन कर नम आंखों के साथ अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा,न्याय संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व बैंक अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए सम्मानित किया।इस मौके पर पीड़ितों ने सम्मानित करते हुए सभी को सम्मान पत्र,उत्तरीय व मोती की मालाएं पहना कर अपनी कृतज्ञता प्रकट की।सेंट्रल बैंक लॉकर चोरी मामले में न्याय संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आंदोलन आयोजित कर मात्र 15 दिनों में पीड़ितों को क्लेम की तुलना में 75 प्रतिशत मुआवजा राशि बैंक से दिलवाई।बैंक ने मुआवजा राशि देते वक्त कहा की देश क्या विश्व में ये पहला ऐसा मामला है जब पीड़ितों को आंदोलन की वजह से अपनी बैंक की साख बचाने के लिए इतना बड़ा


मुआवजा लॉकर चोरी में देना पड़ा।पीड़ितों ने सम्मान समारोह का आयोजन कर कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा,कानपुर की मीडिया,बैंक व न्याय संघर्ष समिति के आंदोलन को इस जीत के लिए धन्यवाद दिया।इस मौके पर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा की पुलिस का हमेशा प्रयास रहा की लॉकर पीड़ितों को न्याय मिले और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

मुख्य संयोजक सिद्धार्थ काशीवार ने कहा की आंदोलन से मिले इस एतिहासिक और असम्भव से प्रतीत होते न्याय ने कई परिवारों के भविष्य को बर्बाद होने से बचाया। इस विजय ने एक बात को स्पष्ट कर दिया है कि अगर निस्वार्थ ढंग से बिना किसी राजनीति के किसी भी पीड़ित के मुद्दे को ढंग से उठाया जाए तो अपने महान जनतंत्र में न्याय जरूर मिलेगा ।पवन गुप्ता ने कहा की इस घटना के बाद देश का बैंकिंग प्रणाली से विश्वास उठ गया था,जो की मुआवजा मिलने से आज पुनः स्थापित हुआ।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की इतिहास इस आंदोलन में शामिल हर व्यक्ति को याद रखेगा और न्याय संघर्ष समिति आगे भी लोगों को न्याय दिलवाने के लिए प्रयास रत रहेगी।बैंक अधिकारियों ने कहा की बैंक के लिए ग्राहक सबसे महत्वपूर्ण है।पीड़ित पंकज गुप्ता ,निर्मला तहिलियानी, सुशीला शर्मा,अमिता गुप्ता, मंजू भट्टाचार्य, शुमाकृष्ण पोद्दार, वैभव महेश्वरी, मीना यादव के परिजन,राजाबेटी गुप्ता,सीता गुप्ता,महेंद्र सविता व उनके परिजनों ने धन्यवाद दिया!इनको किया सम्मानित सिद्धार्थ काशीवार , पवन गुप्ता,अभिमन्यु गुप्ता,गुरु प्रसाद गुप्ता , अजय प्रकाश तिवारी,दिनेश बाजपेयी,मुकुल साहू , अशोक गुप्ता पिन्टू , अश्विनी दिक्षित , दिलीप सिंह , सत्य कुमार गुप्ता राजू आदि संघर्ष समिति के समस्त सदस्यों का सम्मान हुआ

No comments