कन्नाटट् फींगोल्ड लोन की शाखा का उद्घाटन समारोह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कन्नाटट् फींगोल्ड लोन की शाखा का उद्घाटन समारोह


 कानपुर,कन्नाटट् फींगोल्ड उत्तर प्रदेश मे 35 वर्ष से अनुभव के बाद आज उत्तर प्रदेश सरकार के विघान सभा अघ्यक्ष सतीश महाना के अतिव्यस्त होने के कारण राकेश तिवारी ने साई काम्प्लेक्स, डबल रोड डिफेंस कालोनी मे फीता काट व दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किया।उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि मध्यम वर्ग के लोगो को जरूरत पड़ने पर  किसी से सामने  हाथ न फैलाना पड़े, वह अपने गोल्ड को बैंक मे रखकर रूपये ले सकती है, इस तरह से लोगो को रोजगार के भी अवसर उपलब्ध होगे।चेयरमैन अरूण थामस ने कहा कि रिजर्व बैंक के द्वारा स्वीकृत बैक दक्षिण भारत मे 35 सालो से अनुभव के साथ  देश के विभिन्न शहरो पर चल रही है।आज कानपुर के साई काम्प्लेक्स, डबल रोड डिफेंस कालोनी मे इसका उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे गोल्ड पर  कम ब्याज पर लोन दिया जायेगा।गोल्ड लोन के साथ साथ मनी ट्रांसफर, एअर टिकट,एश्योरेंस, मोबाइल रिचार्ज व बीमा की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

इस शाखा मे मध्यम वर्ग के लिये कम।ब्याज पर लोन की  सुविधा दी जायेगी।

गरीबो को उच्च शिक्षा,विवाह के लिये मदद करती  है। इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से राकेश तिवारी,सुमित बघावन, 

 चेयरमैन अरूण थामस ,अलन थामस,चिकू फिलिप ,कमल सिह यादव, राकेश ओझा ,शरिन मैथ्यू वरगिस, सचिन रघुवंशी, दिलीप कुमार मिश्रा,आदित्य सिंह यादव, स्वर्णवीर सिंह यादव  आदि लोग मौजूद रहे



No comments