माता पिता एवं बुजुर्गों का अपमान ही समाज की बर्बादी का मुख्य कारण- शिवमंगल सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

माता पिता एवं बुजुर्गों का अपमान ही समाज की बर्बादी का मुख्य कारण- शिवमंगल सिंह


 एक तरफ जहां समाज में माता-पिता एवं बुजुर्गों का भारी संख्या में अपमान हो रहा है, वही अपने माता पिता की याद में ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आईपी} द्वारा स्थापित किए गए "ऑपरेशन विजय कार्यालय" के मंदिर की प्रथम स्थापना वर्षगांठ के अवसर पर अखंड पाठ, हवन यज्ञ के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी जाति व धर्म के क्षेत्रवासी सपरिवार शामिल हुए।

  कार्यालय में उपस्थित अपने पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम में शामिल होने आए क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए, ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह {आईपी} ने कहा कि जो अपने माता पिता की सेवा करते हैं व उनके ना रहने पर उन्हें हमेशा याद रखते हैं, ऐसे लोगों का ईश्वर हमेशा साथ देता है।सथ ही उन्होंने कहा कि समाज में माता-पिता एवं बुजुर्गों का हो रहा भारी संख्या में अपमान गंभीर चिंता का विषय है, जिसके लिए ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग कई निर्णायक कदम उठा रहा है।अंत में उन्होंने कहा कि माता पिता एवं बुजुर्गों के अपमान से ही समाज में चौतरफा बर्बादी ही बर्बादी छाई हुई है, जिस कारण समाज में आए दिन घरेलू कलह के साथ साथ खूनी रिश्ते भी बड़ी संख्या में कलंकित हो रहे हैं, जिसे रोकने के लिए ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग अपनी विशेष कार्ययोजना के साथ लगातार संघर्षरत है व समाज में किसी भी बुजुर्ग एवं माता-पिता का अपमान ना हो उसके लिए निर्णायक कदम उठा रहा है।ऑपरेशन विजय कार्यालय में अखंड पाठ, हवन यज्ञ के साथ विशाल भंडारे में शिवमंगल सिंह {आईपी} राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग, सुचेता यादव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), वी.के. सिंह (अध्यक्ष) न्यायिक प्रकोष्ठ ऑपरेशन विजय, प्रियंका यादव (एडवोकेट हाईकोर्ट) राष्ट्रीय महासचिव, विजय प्रताप सिंह (प्रदेश अध्यक्ष), अनीता यादव (महिला प्रभारी), सपना यादव सह महिला प्रभारी, अंकित विनायक, विनोद कुमार, गोविंद सहित भारी संख्या में ऑपरेशन विजय पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं अन्य क्षेत्रीय जनता व मीडिया वंधू उपस्थित रहे।वही ऑपरेशन विजय कार्यालय में हुए अखंड पाठ हवन यज्ञ आदि सभी की पूजा पाठ वेद प्रकाश अवस्थी सरायमीता वालों द्वारा कराई गई।


No comments